असम: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को मदरसों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा मदरसों को गिराए जाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। केवल यह देखने का इरादा है कि जिहादी तत्वों द्वारा उनका उपयोग तो नहीं किया जाता है।
Assam | We don't have any intention to go on demolishing Madrasas. Only intention to see that they're not used by jihadi elements. If we get specific inputs that institution is being used under guise of Madrasa for anti-India activities, we will raze them: CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/51wWK9odn5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 1, 2022
सीएम ने आगे अपने बयान में कहा अगर हमें कोई विशेष जानकारी मिलती है कि मदरसे की आड़ में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए संस्थान का इस्तेमाल किया जा रहा है तो हम उसे तोड़ देंगे।
बता दें कि 31 अगस्त तक नियमों को ताक पर बनें तीन मदरसों को असम में तोड़ा जा रहा है। इससे पहले सीएम ने कहा था कि मदरसा शब्द ही विलुप्त हो जाना चाहिए, जब तक ये मदरसा दिमाग में घूमता रहेगा तब तक बच्चा, डॉक्टर-इंजीनियर नहीं बन सकता है। अगर बच्चे को मदरसा जाते वक्त बता दें कि इस मदरसे में जाकर आप डॉक्टर नहीं बन पाओगे तो वो मदरसा जाना बंद कर देगा।