नई दिल्ली: सिख उपदेशक और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC)के प्रमुख बलजीत सिंह दादूवाल ने सिख युवाओं बड़ी अपील की है। उन्होंने खासकर अमृतधारी (बपतिस्मा प्राप्त) युवाओं से कट्टरवाद और हिंसा से दूर रहने और खालिस्तान के नाम पर अलगाववादी संगठन द्वारा दिखाए गए डॉलर के सपनों से दूर रहने का आग्रह किया है।
Stay away from dollar dreams shown by secessionists: Baljit Singh Daduwal tells Sikh youths
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/Jkqmf4wxqc#Sikhspreacher #BaljitSinghDaduwal #Sikhyouths pic.twitter.com/CTUjGuvy10
— ANI Digital (@ani_digital) August 3, 2022
---विज्ञापन---
एक वीडियो संदेश में दादूवाल ने कहा कि कई सिख परिवार पीड़ित हैं उनके बच्चों को खालिस्तान के झंडे की मेजबानी करने या उसके नारे लिखने के बदले में कुछ सौ हजार डॉलर के भुगतान और अमेरिका स्थित अलगाववादी संगठन द्वारा नौकरी देने का लालच दिया गया था। जबकि यह संगठन भारत में प्रतिबंधित है।
जेल में बंद
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार उन्होंने कहा युवा वर्ग कट्टरवाद पर अपना जीवन बर्बाद न करें और अपने परिवार की देखभाल करें। आगे वह बोले युवा डॉलर के लालच में जेलों में बंद है। उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही है।
मुख्य रूप से अमृतधारी (बपतिस्मा प्राप्त) युवा इन वादों के बहकावे में आ रहें हैं। दो साल से अधिक हो गए इन गैरकानूनी काम को करने वाली संस्थाओं ने उन्हें भुगतान भी नहीं किया है।
कट्टरपंथ में फुसलाएं नहीं
उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित संगठन ने कथित तौर पर हरियाणा और पंजाब के युवाओं से खालिस्तान के झंडे फहराने और उसके नारे लगाने को कहा था। दादूवाल ने विदेशी संगठनों से अपील की कि वे भारत में कारखाने खोलें या परियोजनाओं में निवेश करें ताकि पंजाबी युवाओं को कट्टरपंथ में फुसलाने के बजाय उनकी मदद की जा सके।
अगर चिंता तो पंजाब में फैक्ट्री खोलें
सिख प्रचारक ने कहा “अगर विदेशी संगठन बेरोजगारी को लेकर इतने चिंतित हैं, तो उन्हें यहां आकर फैक्ट्रियां खोलनी चाहिए या पंजाब के युवाओं की मदद के लिए परियोजनाओं में निवेश करना चाहिए।” दादुलवाल ने अन्य धर्मगुरुओं से भी यही संदेश आगे युवाओं तक फैलाने का आग्रह किया।