Akhilesh Yadav visit Mukhtar Ansari Ghazipur: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंचे हैं। अखिलेश ने पूर्वांचल के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के घर का दौरा किया। साथ ही उन्होंने मुख्तार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
बता दें कि 28 मार्च की रात बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी, जिसके बाद मुख्तार को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में दफनाया गया था। वहीं मुख्तार की मौत के बाद सपा सुप्रीमो ने पहली बार गाजीपुर का दौरा किया है। इस दौरान अखिलेश, मुख्तार के परिवार से भी मिले और उन्होंने परिवार के लोगों को सांतवना दी।
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। pic.twitter.com/lxl8p2CFXy
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
हेलीकॉप्टर से पहुंचे सपा सुप्रीमो
बता दें कि अखिलेश यादव आज सुबह हेलिकॉप्टर से गाजीपुर पहुंचे थे। अखिलेश ने पहले लखनऊ से वाराणसी के लिए उड़ान भरी और फिर हेलिकॉप्टर की मदद से अखिलेश गाजीपुर में उतरे। अखिलेश का हेलिकॉप्टर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित शहीद इंटर कॉलेज पहुंचा था, जहां से अखिलेश कार में बैठकर मुख्तार अंसारी के घर को रवाना हुए।
अखिलेश यादव गाजीपुर में… @yadavakhilesh #mukhtar_ansari #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/3CEtpngog5
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 7, 2024
डॉन को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव की पार्टी ने पहले ही सपा सुप्रीमो का शेड्यूल रिलीज किया था, जिसमें उनके गाजीपुर जाने का जिक्र मौजूद था। अखिलेश के शेड्यूल में साफ लिखा था कि आज वो मुख्तार अंसारी के घर पहुंच कर ना सिर्फ पूर्व डॉन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे बल्कि परिवार के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त करेंगे। ऐसे में मुख्तार के घर का दौरा करते समय अखिलेश ने सभी सदस्यों से मुलाकात की।
मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव#mukhtar_ansari #LokasabhaElection2024 @yadavakhilesh pic.twitter.com/qrEghIkR4x
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 7, 2024
पांच बार विधायक बना मुख्तार अंसारी
बता दें कि मुख्तार अंसारी 1996 से 2017 तक मऊ से विधायक रह चुका है। वैसे तो मुख्तार अंसारी को मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने टिकट दिया था। मगर यूपी की कई सीटों पर मुख्तार का तगड़ा दबदबा था, जिसमें से एक नाम गाजीपुर का भी शामिल है। गाजीपुर में मुख्तार अंसारी का घर है और यहां की सीट से मुख्तार के करीबी ही जीतते आए हैं। जाहिर है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी भी चुनावी समीकरण साधने में जुटी है। यही वजह है कि कुछ दिनों पहले अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार की मौत की जांच करने की गुजारिश की थी और अब वो खुद गैंगस्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं।
ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुँचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव#LokasabhaElection2024 #mukhtar_ansari @yadavakhilesh pic.twitter.com/VdHLRNDmNe
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 7, 2024