Akhilesh Yadav Counters Woman Chairman Query : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सपा के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया के सवाल पर तीखा जवाब दिया। जब मीडिया ने पूछा कि महिला चेयरमैन का देवर कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व क्यों कर रहा है तो अखिलेश यादव ने कहा कि आप सभी रिपोर्टर पुरुष क्यों हैं?
बाराबंकी की बेलहरा नगर पंचायत में शनिवार को महिला चेयरमैन शबाना खातून की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की, लेकिन चेयरमैन शबाना खातून नहीं नजर आईं। उनकी जगह पर प्रतिनिधि और सभासद देवर अयाज खान मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : जानें अखिलेश यादव के बचपन से लेकर अब तक का सफर
पोस्टर बैनर से भी गायब थी चेयरमैन की तस्वीर
मंच के साथ-साथ होर्डिंग से भी महिला चेयरमैन शबाना खातून गायब थीं। पोस्टर बैनर में देवर अयाज खान की तस्वीर लगी थी और उसके आगे चेयरमैन बेलहरा लिखा था। कार्यक्रम के दौरान मंच से पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चेयरमैन के तौर पर अजाज खान का ही नाम पुकार रहे थे। इस पर पत्रकारों ने अखिलेश यादव से सवाल पूछ लिया।
क्या आपके चैनल में नहीं है महिला रिपोर्टर
पत्रकारों ने पूछा कि अगर एक महिला चेयरमैन का प्रतिनिधित्व उसका देवर कर रहा है तो महिला सशक्तिकरण का संदेश कैसा दिया जा सकता है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और न ही कोई मुद्दा है। उन्होंने पत्रकारों से उल्टा सवाल पूछा कि आप सभी पुरुष रिपोर्टर क्यों हैं। क्या आपके चैनल में कोई महिला रिपोर्टर नहीं है, जिसे इस प्रोग्राम के लिए भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि फिर किसी और को भेजो। इस दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं सिर्फ आपके सवालों का जवाब दे रहा हूं।