Ways Get Free Diamonds: Free Fire MAX की इन-गेम करेंसी डायमंड्स है और इसकी मदद से अलग-अलग तरह की चीजें खरीद सकते हैं. कई सारे लोग अच्छे बंडल्स और गन स्किन्स खरीदना चाहते हैं लेकिन उनके पास डायमंड्स नहीं होते हैं. मुफ्त में भी इन-गेम करेंसी हासिल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. हर दिन अगर कुछ समय दिया जाए, तो मुफ्त में डायमंड कमा सकते हैं और अपनी मनपसंद चीजें क्लेम कर सकते हैं. आइए ऐसे ही 3 तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिनसे किस्मत चमकेगी और आप मुफ्त में डायमंड कमा पाएंगे.
1. टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर
Free Fire MAX में सीधा ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनना मुश्किल है. हालांकि, टूर्नामेंट खेलकर अनुभव लिया जा सकता है. कई सारे यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पेज हैं, जो अपने फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं. वो अलग-अलग टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं. वो इनाम के रूप में डायमंड गिफ्ट करते हैं और आप भी अपनी टीम के साथ ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं. किस्मत रही, तो आपको जीत दर्ज करने पर मुफ्त में इनाम मिल जाएगा. ये मेहनत से डायमंड्स कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में ये 3 तरीके तेजी से बढ़ाएंगे रैंक! छोटे-छोटे बदलाव दे सकते हैं बड़ा फायदा
2. गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
गूगल की एक ऐप है, जिसमें सर्वे करके आप मुफ्त में प्ले क्रेडिट कमा सकते हैं. गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आप डाउनलोड करके प्रोफाइल पूरी कर दीजिए. कुछ समय बाद आपको सर्वे नजर आएंगे और अगर आप उनका सही जवाब देंगे, तो प्ले क्रेडिट मिलेंगे. उन्हें गूगल प्ले स्टोर में खर्च करके डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं. अपनी जेब से एक भी रुपया नहीं खर्च करके डायमंड कमाने का ये अच्छा तरीका रह सकता है. हालांकि, इसमें थोड़ा समय देना होता है.
3. रिडीम कोड
Free Fire MAX में सभी बंडल्स, गन स्किन्स समेत अलग-अलग आयटम्स चाहते हैं. इसके लिए ही डायमंड्स की जरूरत होती है. रिडीम कोड को मुफ्त में इनाम हासिल करने के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है. इससे भी फ्री में बंडल्स और अलग-अलग चीजें क्लेम कर सकते हैं. रिडीम कोड में कई बार डायमंड भी इनाम के रूप में मिलते हैं. ये भी फ्री में चीजें हासिल करने के लिए अच्छा विकल्प है.
ये भी पढ़ें:- BGMI में लगातार हो रहे फेल? ये 3 तरीके हर मैच में दिलाएंगे आसान जीत!