Mistakes Can Lead Account Vanish: Free Fire MAX में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. कुछ लोग सीरियस होकर मैच खेलते हैं और कुछ मनोरंजन के लिए खेलते हैं. फ्री फायर मैक्स खेलते समय कई सारे लोग भूल से गलतियां कर देते हैं और इससे उन्हें नुकसान होता है. कई बार मिस्टेक करने पर अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है और कुछ मौकों पर अपने आप गायब हो जाता है. अगर आपको इनसे बचना है, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होगा. आइए हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो अगर प्लेयर्स ने की, तो अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.
1. अपनी ID से लिंक नहीं करना
जब प्लेयर्स अमूमन Free Fire MAX खेलना शुरू करते हैं, तो गेस्ट अकाउंट बनाते हैं. ये खाता कभी भी हमेशा के लिए नहीं होता है और अगर आप गेम अनइंस्टॉल करेंगे, तो अकाउंट हट जाएगा. इसी वजह से अगर गेस्ट अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं, तो ये कभी भी गायब हो जाएगा. इसे तुरंत ही अपने गूगल, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक कर लीजिए.
2. अपने टीममेट्स को बार-बार नॉक करना
कई खिलाड़ी नादानी में या अनजाने में अपने ही साथियों के साथ मस्ती करते हैं और उन्हें नॉक कर देते हैं. ये चीज अगर बार-बार हुई, तो अकाउंट के खिलाफ शिकायत हो सकती है. इसके अलावा डिमेरिट पॉइंट भी कटते हैं. अगर ज्यादा बार ऐसा हुआ, तो खाता हमेशा के लिए Free Fire MAX के डेवलपर्स द्वारा बंद किया जा सकता है. ये गलती आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना पूरी मेहनत खराब हो जाएगी.
3. हैक्स का उपयोग करना
Free Fire MAX में कई लोग अच्छा प्रदर्शन करने की चाह रखते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं. वो बाद में हैक्स और मोड्स का उपयोग करने का फैसला करते हैं. इस तरह की गलती आपको भूलकर नहीं करनी चाहिए, वरना अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. कई लोगों को नहीं पता होगा कि Garena ने हैक्स के खिलाफ सख्त कदम उठाया हुआ है और इसकी मदद लेकर गेम खेलने से तुरंत ही अकाउंट गायब हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में ऐसे चमकेगी किस्मत, 3 तरीकों से मुफ्त में हासिल कर पाएंगे डायमंड्स