---विज्ञापन---

मजे हो गए! FREE मिल रहा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे?

FREE YouTube Premium Subscription: क्या आप भी तीन महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं? तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप ऐड फ्री कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 22, 2024 18:06
Share :
FREE YouTube Premium Subscription

FREE YouTube Premium Subscription: क्या आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं? लेकिन प्लेटफार्म पर विज्ञापनों से परेशान हो गए हैं, तो अब चिंता न करें। गूगल फ्री में YouTube का Premium सब्सक्रिप्शन बांट रहा है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि YouTube प्रीमियम, ऐड फ्री कंटेंट और एक्स्ट्रा फीचर ऑफर करने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान है। कंपनी इन दिनों एक दो नहीं बल्कि 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है, जो यूट्यूब ऐप पर कई यूजर्स को दिख रहा है लेकिन कुछ यूजर्स को सिर्फ 1 महीने का फ्री ऑफर मिला है। आइए जानते हैं कैसे आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं…

कैसे क्लेम करें FREE YouTube Premium सब्सक्रिप्शन?

तीन महीने का फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन क्लेम करने के लिए, यूजर्स को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिन लोगों ने पहले YouTube प्रीमियम की मेम्बरशिप नहीं ली है, उन्हें YouTube ऐप ओपन करने पर ऑफर दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---
  • इस ऑफर को क्लेम करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • इधर आपको “गेट यूट्यूब प्रीमियम” ऑप्शन दिखाई देगा, इसे को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद तीन महीने का फ्री YouTube Premium सब्सक्रिप्शन ऑफर दिख जाएगा।
  • इस पर क्लिक करें और तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन क्लेम करें।
  • हालांकि इसके लिए आपको अपने बैंक कार्ड डिटेल्स डालने के लिए कहा जाएगा।
  • वहीं कुछ यूजर्स को सिर्फ 1 महीने का ऑफर मिल रहा है, जबकि कुछ को 3 महीने का ऑफर मिल रहा है।
  • अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि Google इस ऑफर को किस बेस पर दे रहा है।

ये भी पढ़ें : MWC इवेंट में होगी Smartphones की बारिश

कैंसिल करना का भी है ऑप्शन

सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के तीन महीने तक फ्री में YouTube प्रीमियम का मजा ले सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको हर महीने 129 रुपये मंथली देने होंगे। इससे बचने के लिए, यूजर्स 3 महीने पुरे होने से कुछ दिन पहले सब्सक्रिप्शन कैंसिल भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें एक ट्रिक…

YouTube प्रीमियम के बेनिफिट्स

YouTube प्रीमियम कई बेनिफिट्स ऑफर करता है, जो इसे बाजार में मौजूद अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से काफी अलग बना देता है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में आपको फ्री YouTube म्यूज़िक ऐप का एक्सेस भी मिलता है, यूजर्स YouTube प्लेटफॉर्म पर ऐड फ्री कंटेंट का मजा ले सकते हैं। जबकि YouTube म्यूज़िक ऐप म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट है, जहां आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

YouTube प्रीमियम प्लान्स की भारत में कीमतें

भारत में YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन प्लान 129 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। जबकि iOS यूजर्स के लिए YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन प्लान 169 रुपये से शुरू होता है। तीन महीने वाले प्लान का प्राइस 399 रुपये और बारह महीने वाले प्लान की कीमत 1,290 रुपये है। हालांकि एप्पल यूजर्स के लिए प्राइस अलग हैं। हमारे फोन पर भी ये फ्री वाला ऑफर दिख रहा है लेकिन इसमें केवल 1 मंथ का ही सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 22, 2024 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें