---विज्ञापन---

गैजेट्स

यूट्यूब पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस लेना हुआ सस्ता, सिर्फ इतने रुपये में ले सकते हैं Youtube Premium Lite Plan

YouTube Premium Lite: यूट्यूब प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए यूजर्स सस्ते में ऐड-फ्री वीडियो देख सकेंगे. गूगल ने भारत में सस्ता यूट्यूब प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 29, 2025 19:08
Youtube premium lite
Credit- News 24 Gfx

Youtube Premium Lite: लोग यूट्यूब पर रोजाना कई वीडियो देखते हैं. यूट्यूब वीडियो के बीच आने वाले विज्ञापन कई बार लोगों को परेशान करते हैं. ऐसे में यूट्यूब का प्रीमियम प्लान है जिसमें बिना ऐड के वीडियो देख सकते हैं. यूट्यूब पर बिना ऐड के वीडियो देखने के लिए पहले यूजर्स को अधिक पैसा देना पड़ता था. लेकिन अब यूट्यूब के प्रीमियम लाइट प्लान से यह सस्ता हो गया है. गूगल में भारत में यूट्यूब प्रीमियम लाइट का नया प्लान लॉन्च किया है.

यूट्यूब के प्रीमियम लाइट (YouTube Premium Lite Plan)

यूट्यूब के नए प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत 89 रुपये प्रतिमाह है. यूट्यूब का यह प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित होगा. इस यूट्यूब प्रीमियम प्लान में गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और कई कैटेगरीज के वीजियो को बिना विज्ञापन के देख सकेंगे. इस प्लान के तहत most videos ad-free हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं है कि, किन वीडियो को बिना ऐड के देख सकेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – व्हाट्सएप की बढ़ी टेंशन, Zoho के Arattai app ने मचाई धूम, इंडिया में स्वदेशी मैसेजिंग का नया दौर शुरू

यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब प्रीमियम लाइट में अंतर

यूट्यूब के प्रीमियम लाइट प्लान में यूट्यूब म्यूजिक की सुविधा नहीं होगी. जबकि, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब म्यूजिक की सुविधा मिलती है. इसमें यूट्यूब म्यूजिक का एक्सेस भी नहीं मिलेगा. यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में बैकग्राउंड में वीडियो प्ले करने और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा मिलती है. इस यूट्यूब प्रीमियम लाइट में यह सुविधा भी नहीं मिलेगी.

---विज्ञापन---

First published on: Sep 29, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.