Youtube Ad Blocker: अगर आप भी YouTube पर विज्ञापनों से परेशान हैं तो अब आपको प्रीमियम प्लान ही खरीदना पड़ेगा, क्योंकि अब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। YouTube उन यूजर्स पर नकेल कस रहा है जो ऐड ब्लॉकर का यूज करके ऐड फ्री YouTube का यूज कर रहे हैं। वहीं अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो यूट्यूब आपको प्लेटफार्म से ब्लॉक भी कर सकता है।
ऐड रेवेन्यू पर निर्भर YouTube
बता दें कि YouTube ऐड रेवेन्यू पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है, वहीं कई यूजर्स मेम्बरशिप के लिए आज भी भुगतान करने को तैयार नहीं हैं, यही कारण है कि वे ऐड ब्लॉकर का यूज करते हैं। इससे YouTube के लिए रेवेन्यू बनाना काफी मुश्किल भरा काम साबित हो रहा है, जो Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के लिए पहले से ही एक चुनौती बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स
खरीदना पड़ेगा YouTube Premium
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ऐड ब्लॉकर पर नकेल कसने के अपने प्रयासों को व्यापक बना रही है। अब यूजर्स को या तो विज्ञापनों की अनुमति देनी होगी या YouTube प्रीमियम खरीदना होगा। हालांकि ये फैसला यूजर्स को प्रीमियम मेम्बरशिप लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कई Reddit यूजर्स ने भी पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होने पहले ऐड ब्लॉकर को ऑन किया और वीडियो प्ले किया जिसके बाद कंपनी की ओर से एक पॉप अप मैसेज शो हो रहा है। जिसमें ऐड ब्लॉकर को बंद करने के लिए कहा जा रहा है।
3 वीडियो के बाद प्लेटफॉर्म कर देगा ब्लॉक
साथ ही मैसेज में ये भी बताया गया है कि 3 वीडियो के बाद आपको वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसा होने पर यूट्यूब कब तक ब्लॉक रहेगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक रेडिट यूजर ने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कंपनी ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी थी कि वह जून की शुरुआत में ऐड ब्लॉकर यूज करने वाले यूजर्स पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई करेंगे। अब कंपनी ऐड ब्लॉकर चालू होने पर कुछ वीडियो को चलने से भी रोक रही है।