WhatsApp Uber Booking Feature: दुनियाभर में व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का इस्तेमाल किया जाता है। इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कई भारतीय यूजर्स मौजूद हैं। यूजर्स की बड़ी तादाद के कारण WhatsApp सुरक्षा का भी खास ध्यान रखता है। इसके अलावा कंपनी कई फीचर्स (WhatsApp Feature) को भी पेश करती रहती है। ये भी एक कारण है कि लाखों-करोड़ों यूजर्स व्हाट्सएप्प का यूज करते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। उबर (Uber) और व्हाट्सएप्प साथ आ गए हैं और एक नए फीचर लाने की तैयारी में है।
जी हां, व्हाट्सएप्प और उबर की इस साझेदारी से आप व्हाट्सएप्प से ही कैब बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही पेमेंट की भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
साल 2021 में सामने आया था फीचर
व्हाट्सएप्प पर उबर कैब बुकिंग फीचर को साल 2021 के दिसंबर में इंट्रोड्यूश किया गया था। उस दौरान इस फीचर की टेस्टिंग लखनऊ में चल रही थी। हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए ये फीचर इस सप्ताह तक पेश कर दिया जाएगा।
दो भाषा में पेश होगा फीचर
आगामी व्हाट्सएप्प फीचर की मदद से आप आसानी से कैब बुक कर सकेंगे। इस सुविधा को हिंदी और इंग्लिश दो भाषा में पेश किया गया है। संभावना है कि इसफीचर में यूजर्स को पेमेंट करने की सुविधा भी मिल सकती है।
यूजर्स को क्या होगा फायदा?
व्हाट्सएप्प उबर फीचर आने से यूजर्स के लिए सबसे बड़ा फायदा ये रहेगा कि वो इसका इस्तेमाल सुरक्षित तौर पर कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। इस फीचर्स से आप आसानी से कार, बाइक, ऑटो आदि की बुकिंग कर सकेंगे।