---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर हो गए हैं Blocked? न लें स्ट्रेस, मिनटों में करें खुद को Unblock; जानें आसान तरीका

WhatsApp Tips: गुस्से में आपके भी पार्टनर या दोस्त या किसी अन्य ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक आसान तरीके से आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप पर ब्लॉक अकाउंट से खुद को अनब्लॉक किया जा सकता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 16, 2025 14:05
Blocked on whatsapp | features | WhatsApp WhatsApp block | How to block on WhatsApp | Unblock on WhatsApp | WhatsApp | Tech News
WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?

WhatsApp Tips: एक दूसरे से पास का एहसास दिलाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप प्यार और तकरार दोनों का कारण बन जाता है। चाहे कोई रिलेशनशिप में हो या फिर किसी दोस्त-परिवार के सदस्य के साथ बातचीत के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहा हो, जब किसी बात बहस हो जाती है या नाराजगी को जताने की बात आती है तो कई बार नौबत एक दूसरे को ब्लॉक करने तक की आ जाती है। हालांकि, गुस्सा एक सीमित समय तक रहता है और ठंडा होने पर जब बात करने का मन करता है तो आप ब्लॉक होने के कारण सामने वाले से संपर्क नहीं कर पाते हैं। कई बार खुद को ब्लॉक पाकर दिल उदास हो जाता है और कोशिश रहती है कि कैसे खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं?

अगर आप भी व्हाट्सएप पर ब्लॉक हो जाने के कारण परेशान रहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में तनाव में आने की बजाए, हल निकालने की कोशिश करें और सॉल्यूशन सिर्फ खुद को अनब्लॉक करने पर मिलेगा तो आप आसान तरीका अपनाकर व्हाट्सएप से अनब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किसी के ब्लॉक करने पर खुद को कैसे अनब्लॉक किया जा सकता है?

---विज्ञापन---

मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं

व्हाट्सएप पर ब्लॉक चैट से खुद को अनब्लॉक करना एक मुश्किल काम हो सकता है लेकिन नामुमकिन जैसी कोई बात नहीं है। दरअसल, व्हाट्सएप पर अनब्लॉक करने के लिए अकाउंट को डिलीट करना होगा। जी हां, अकाउंट डिलीट मतलब सारा डाटा साफ हो जाएगा। एक नई शुरुआत के साथ ऐप का यूज करेंगे। व्हाट्सएप पर उपलब्ध अकाउंट शो होंगे लेकिन उनके साथ की चैट्स, वीडियो, फोटा आदि डाटा नहीं मिल सकेगा। एक तरह से व्हाट्सएप रिसेट हो जाएगा। इतना ही नहीं, आप सभी ग्रुप से भी खुद-ब-खुद एक्स्टिट हो जाएंगे। अगर आप इन सभी चीजों के लिए तैयार हैं तो आइए जानते हैं कैसे खुद अनब्लॉक किया जा सकता है?

कैसे करें व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट?

  1. सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें।
  2. सेटिंग में जाने के बाद अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां पर Delete My Account का ऑप्शन शो होगा।
  4. फोन नंबर एंटर करने के बाद “Delete My Account” पर क्लिक करें।
  5. इस तरह से आपका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
  6. इसके बाद फोन से व्हाट्सएप ऐप को भी Uninstall करना होगा।

ऐसे देख पाएंगे खुद को अनब्लॉक

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद डिवाइस में फिर से व्हाट्सएप को डाउनलोड करना होगा। यहां पर फिर से नंबर एंटर करें। शुरुआत की तरह फिर से सारा प्रोसेस अपनाना होगा। फोन नंबर फिर उस नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करना होगा। इसके बाद जीमेल अकाउंट को भी एड करना होगा। नाम समेत अन्य जानकारी को एंटर करने के बाद व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट हो जाएगा। अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में आप सभी नंबर को देख सकेंगे जो-जो व्हाट्सएप पर उपलब्ध हैं। इनमें वो नंबर भी शो हो सकता है जिसने आपको ब्लॉक किया था। इस तरह से आप खुद को अनब्लॉक कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर इन तस्वीरों को देखते ही हो सकता है बैंक खाता खाली, जानें नया स्कैम और बचाव के टिप्स

First published on: May 16, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें