---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के भी देख सकेंगे Insta Reels! जानें स्टैप बाय स्टैप प्रोसेस

WhatsApp Tips and Tricks: बिना इंस्टाग्राम अकाउंट के क्या आप भी व्हाट्सएप पर Reels देखना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए इसका प्रोसेस बताते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 27, 2025 14:03
how to watch instagram reels on whatsapp
WhatsApp पर देखें Reels

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, व्हाट्सएप अपने यूजर्स का मजा दोगुना करने के लिए तमाम तरह के अपडेट्स और फीचर्स को लोगों के बीच लेकर आता रहता है। ये ऐप अपने यूजर्स के दूर-दराज दोस्त और रिश्तेदारों को करीब लाने की भी कोशिश करता है। ऐप के मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग समेत अन्य फीचर्स की मदद से किसी से भी संपर्क करना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, एंटरटेनमेंट और नॉलेज प्रदान करने के लिए भी ये ऐप एक बेहतर माध्यम बनने की कोशिश कर रहा है।

मेटा स्वामित्व कंपनी व्हाट्सएप अपने यूजर्स को रिल्स देखने का भी मौका देती है और वो भी बिना इंस्टाग्राम अकाउंट होने पर। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना इंस्टा अकाउंट के भी व्हाट्सएप के जरिए रिल्स देखने का आनंद उठा सकते हैं। आइए स्टैप बाय स्टैप प्रोसेस WhatsApp पर इंस्टाग्राम Reels देखने का स्टैप बाय स्टैप प्रोसेस जानते हैं।

---विज्ञापन---

WhatsApp पर ऐसे देखें Reels 

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने फोन में एक ब्लू रिंग शो होती होगी जिसका नाम मेटा एआई (Meta AI) है। ये ब्लू रिंग एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के फोन में एक तरह की नजर आती है। जबकि, WhatsApp वेब यूजर्स को ये फीचर लेफ्ट साइड पर ब्लू रिंग जैसे आइकन में शो होता है। आप Meta AI चैटबॉट के जरिए इंस्टाग्राम Reels देख सकते हैं। अगर ये आइकन शो न हो तो आप दूसरे तरीके से भी इस ऑप्शन को सर्च कर सकते हैं।

WhatsApp पर Reels देखने का प्रोसेस

  1. सबसे पहले फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद सर्च बार में @MetaAI टाइप करें।
  3. Meta AI के ओपन होने पर Reels टाइप करके सेंड करना होगा।
  4. इसके बाद अलग-अलग तरह की रिल्स शो हो जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप पर मेटा एआई एक चैटबॉट है जो तमाम जानकारी प्रदान करने के लिए यूज किया जा सकता है। ये नीला आइकन कई सारे सवालों का जवाब देने के काम आ सकता है। सिर्फ इंस्टा ही नहीं यूट्यूब वीडियो, गूगल पर मौजूद जानकारी, फोटो क्रिएट करने आदि के लिए भी मेटा एआई का यूज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ कौन दे रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री? जानिए

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 27, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें