---विज्ञापन---

WhatsApp के इस फीचर से फोटो को बदलें Stickers में, स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे?

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: व्हाट्सएप ने हाल ही में एक धांसू फीचर पेश किया है जिसके जरिए आप फोटो को Stickers में बदल सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे? साथ ही फीचर का क्विक Review भी देखते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 14, 2024 16:32
Share :
WhatsApp Tips and Tricks in Hindi

WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के आज दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को शानदार करने के लिए नए और धांसू फीचर रोल आउट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर पेश किया है जिसके जरिए आप Photos को Stickers में बदल सकते हैं। हालांकि अभी तक आप सिर्फ कंपनी द्वारा या थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ही प्लेटफार्म पर स्टीकर का यूज कर सकते थे लेकिन यह फीचर अब आपको खुद के कस्टम स्टीकर बनाने की सुविधा दे रहा है लेकिन क्या सही में इस फीचर की जरूरत थी? ये भी समझिये…

थर्ड पार्टी ऐप की अब नहीं है जरूरत

इस नए फीचर का यूज करके यूजर्स सीधे गैलरी से फोटोज को सेलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर्स अब सिक्योरिटी की चिंता किए बिना अपनी क्रिएटिविटी के साथ कस्टम स्टीकर शेयर कर सकते हैं क्योंकि नया फीचर व्हाट्सएप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के सपोर्ट के साथ आता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

स्टिकर ट्रे में हो जाएगा सेव

स्टिकर को प्लेटफ़ॉर्म के ऑटो-क्रॉप फ़ंक्शन के साथ-साथ एडिट टूल से भी बनाया जा सकता है जो टेक्स्ट और इमेज को कस्टमाइज करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, एक बार स्टिकर भेजने के बाद, यह स्टिकर ट्रे में सेव भी किए जा सकते हैं, यूजर्स जब भी चाहें इसे शेयर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

फोटो से Stickers कैसे बनाएं?

  • फोटो से Stickers बनाने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
  • इसके बाद यहां आपको किसी की चैट ओपन करके Stickers में जाना होगा।
  • इधर आपको एक प्लस आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी।
  • यहां से वो फोटो सेलेक्ट करें जिसे आप स्टीकर में बदलना चाहते हैं।
  • इतना करते ही आपको एक क्लिक पर फोटो का स्टीकर मिल जाएगा।

बेकार या यूजफुल, कैसा है ये फीचर TBH?

इस फीचर को हमने भी ट्राई किया। यह काफी शानदार है लेकिन हमें नहीं लगता इसकी इतनी जरूरत थी। इसकी जगह कंपनी iOS यूजर्स के लिए अगर मल्टी ऐड अकाउंट फीचर पेश करती जो अभी एंड्राइड में मिल रहा है तो शायद वो ज्यादा यूजफुल हो सकता था। हम में से कितने लोग आज भी इमोशंस को शेयर करने के लिए सिर्फ इमोजी का ही यूज करते हैं। जो देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं लेकिन Stickers कुछ टाइम बाद बोरिंग हो जाते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि फीचर बेकार है लेकिन कंपनी को यह देखना चाहिए कि यूजर्स की जरूरत क्या है? आप इससे कितना सहमत हैं? कमेंट में बताएं…

ये भी पढ़ें : Google, पेटीएम के बाद अब ये कंपनियां करने जा रहीं छंटनी

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 14, 2024 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें