---विज्ञापन---

ChatGPT का ये नया फीचर करेगा इंसानों की तरह बात, चुटकियों में होंगे कई काम

ChatGPT New Features: ChatGPT का नया वॉयस मोड मानव और मशीन के बीच बातचीत के तरीके को बदल सकता है। कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को रोल आउट करने की तैयारी कर रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 27, 2024 10:01
Share :
ChatGPT New Features

ChatGPT New Features: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसका बड़ा उदाहरण चैटजीपीटी है, जिसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। OpenAI के इस चैटबॉट के दीवाने आपको आज हर जगह मिल जाएंगे। वहीं, OpenAI ने अब अपने इस ChatGPT के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। दरअसल कंपनी अब प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन वॉयस मोड पेश करने जा रही है जो इंसानों की तरह बात करेगा। यह नया फीचर GPT-4o पर बेस्ड होगा, जो OpenAI का सबसे पावरफुल लैंग्वेज मॉडल है।

इस नए मोड में क्या है खास?

  • इंस्टेंट ट्रांसलेशन: यह मॉडल विभिन्न भाषाओं में बात करने वाले लोगों के बातचीत को रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकता है, जिससे बातचीत आसान हो जाती है।
  • मिनटों में मिलेगा जवाब: GPT-4o अपने अपने पिछले लैंग्वेज मॉडल से काफी तेज है, जिसका मतलब है कि आप तुरंत ही किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।
  • बेहतर समझ: यह मॉडल भाषा को बेहतर ढंग से समझता है और अधिक सटीक और रिलेवेंट रिस्पांस देता है।

ChatGPT New Features

---विज्ञापन---

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

ChatGPT Plus: यह नया वॉयस मोड शुरुआत में केवल ChatGPT Plus ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं यह अभी भी एक अल्फा वर्जन है, जिसका मतलब है कि यह अभी भी टेस्टिंग फेज में है और इसमें कुछ लिमिटेशंस हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Samsung, OnePlus के छूटे पसीने, Apple भी ला रहा है Foldable IPhone

---विज्ञापन---

फायदे और नुकसान भी जान लो…

नया वॉयस मोड AI तकनीक को एक कदम और आगे ले जाएगा। चैटजीपीटी का ये फीचर क्रांति लाने की क्षमता रखता है। यह लैंग्वेज सीखने, बिजनेस और पर्सनल रिलेशनशिप्स सहित कई क्षेत्रों में रिवोल्यूशन ला सकता है। हालांकि वॉयस डेटा को संभालने के लिए एक मजबूत सिक्योरिटी की जरूरत होगी। वहीं, कुछ का कहना है कि इस तकनीक का दुरुपयोग करने की संभावना भी है, जैसे कि मिसलीडिंग जानकारी फैलाना या लोगों को धोखा देना।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 27, 2024 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें