---विज्ञापन---

WhatsApp की ये सेटिंग तुरंत करें बंद; वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

WhatsApp Security Settings: WhatsApp का ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर आपके फोन की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि यह वायरस और मैलवेयर को बिना परमिशन के डाउनलोड कर सकता है। इसे Settings > Storage and Data में जाकर बंद करें, ताकि साइबर हमलों, डेटा चोरी और बैंकिंग फ्रॉड से बचा जा सके।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 12, 2025 13:14
Share :

WhatsApp Security Settings: WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। आज के डिजिटल युग में ये सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बन चुका है, क्योंकि करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर करने के लिए करते हैं। हालांकि, WhatsApp की कुछ सेटिंग्स आपके फोन की सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकती हैं और हैकर्स को आपके अकाउंट का एक्सेस दे सकती हैं।

हम ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर की बात कर रहे हैं, जो अगर ऑन रहता है, तो आपको साइबर क्रिमिनल के लिए एक आसान शिकार बना सकता है। यह फीचर फर्जी लिंक, वायरस और स्पाइवेयर को आपके फोन में बिना परमिशन के डाउनलोड करने की अनुमति देता है, जिससे डेटा चोरी और साइबर अटैक का खतरा बढ़ जाता है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

WhatsApp का ऑटो-डाउनलोड फीचर

जैसा कि हम जानते हैं कि हैकर्स आमतौर पर फिशिंग लिंक, वायरस-इन्फेक्टेड फाइल्स या स्पाइवेयर भेजकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जब ऑटो-डाउनलोड मीडिया फीचर ऑन होता है, तो कोई भी वायरस वाली फाइल अपने आप डाउनलोड हो सकती है, जिससे आपके फोन का पूरा डेटा हैकर एक्सेस कर सकता है। इससे आपको बैंकिंग फ्रॉड, पर्सनल डेटा लीक जैसी परेशानी हो सकती है।

कैसे बंद करें ऑटो-डाउनलोड फीचर?

अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी। इसकी मदद से आपका फोन और निजी डेटा सुरक्षित रह सकता है।

---विज्ञापन---
  • सबसे पहले WhatsApp ऐप खोलें।
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Settings ऑप्शन चुनें और Chats सेक्शन में जाएं।
  • अब यहां मीडिया विजिबिलिटी (Media Visibility) को ऑफ कर दें।
  • फिर Settings में जाकर Storage and Data ऑप्शन खोलें।
  • अब नीचे बताए ऑप्शन में जाकर सभी मीडिया फाइल्स के ऑटो-डाउनलोड को बंद करें।

When using mobile data
When connected to Wi-Fi
When roaming

क्या है फायदे?

अगर आप इस फीचर को बंद कर देते हैं तो आपको कई फायदे होते हैं। अब अनचाही फाइलें और वायरस आपके फोन में डाउनलोड नहीं होंगे। इसके साथ ही बैंकिंग और पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा, साथ ही आपका फोन मैलवेयर और अन्य साइबर हमलों से सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें- Teen Account: Instagram का नया तरीका; बच्चों पर निगरानी होगी और भी आसान

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 12, 2025 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें