---विज्ञापन---

Vodafone Idea का बदला अंदाज! Vi Max नाम से पेश किए 4 धांसू प्लान, ओटीटी के साथ कई बेनिफिट्स शामिल

Vodafone Idea Vi Max Plan: जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने एक साथ चार प्लान पेश किए हैं। कंपनी की ओर से अपने पोस्टपेड को नया रूप देते हुए वीआई मैक्स प्लान पेश किया है। इसमें ओटीटी के अलावा कई खास बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वीआई मैक्स प्लान की शुरुआती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 5, 2022 13:28
Share :
Vodafone Idea, Vi Max Plan

Vodafone Idea Vi Max Plan: जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन-आइडिया ने एक साथ चार प्लान पेश किए हैं। कंपनी की ओर से अपने पोस्टपेड को नया रूप देते हुए वीआई मैक्स प्लान पेश किया है। इसमें ओटीटी के अलावा कई खास बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। वीआई मैक्स प्लान की शुरुआती कीमत 401 रुपये से शुरू होकर 1,101 रुपये तक जाती है। आइए वीआई मैक्स प्लानों के बारे में जानते हैं।

Vi Max 401 Plan

वीआई मैक्स के 401 रुपये वाले प्लान में कुल 250GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसमें 200GB का रोलओवर डेटा और 30 दिनों तक 50GB डेटा शामिल है। इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिल्कुल फ्री डेटा का अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं। इसमें प्रतिमाह 3000 SMS और सोनी लिव का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

---विज्ञापन---

Vi Max 501 Plan

वीआई मैक्स में दूसरा प्लान 501 रुपये का है, जिसमें कुल 290GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसमें 200GB का रोलओवर और 30 दिनों तक 90GB डेटा मिलता है। ये प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देता है। इस प्लान में 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो और डिजन्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000 SMS की सुविधा मिलती है।

Vi Max 701 Plan

वीआई मैक्स में तीसरा प्लान 701 रुपये का है। ये प्लान बिना डेटा कैप के साथ है। हालांकि, इसमें असीमित डेटा की सुविधा बिलिंग के जरिए मिल सकती है। इस प्लान में 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो और 1 साल के लिए डिजन्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा प्रति माह 3000 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

Vi Max 1101 Plan

वीआई मैक्स का चौथा प्लान 1,101 रुपये में मिलता है। इस प्लान में प्रति माह 3000 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है। 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन और 1 साल का डिजन्नी प्लस हॉटस्टार का बेनिफिट मिलता है। इसके साथ ही प्लान में 1 साल के लिए सोनी लिव का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 05, 2022 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें