---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio ही नहीं, Vodafone Idea भी देता है फ्री JioHotstar; जानें बेस्ट प्लान्स

Vodafone Idea JioHotstar Plan : Vodafone Idea (Vi) भी JioHotstar एक्सेस के साथ प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिसमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और लॉन्ग-टर्म बेनेफिट्स शामिल हैं। यहां हम इसके प्लान के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 17, 2025 21:57

Vodafone Idea JioHotstar Plan : Jio Cinema और Hotstar के मर्जर के बाद JioHotstar एक्सेस के साथ नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। आपको बता दें कि Vodafone Idea (Vi) ने JioHotstar एक्सेस के साथ प्रीपेड प्लान्स दिए हैं। इन प्लान्स में डेटा, वॉयस कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप किफायती ओटीटी प्लान या लॉन्ग-टर्म बंडल्ड ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं, तो Vi के ये प्लान्स आपके बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Vi के JioHotstar प्लान्स

Vodafone Idea ने JioHotstar एक्सेस के साथ तीन कैटेगरी में प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें डेटा और JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और JioHotstar वाले प्लान्स और लॉन्ग-टर्म प्लान्स हैं। अगर आप सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो Vi आपको इसका ऑप्शन देता है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन और डेटा बेनेफिट चाहते हैं। ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए बेहतर हैं, जो स्ट्रीमिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए डेटा चाहते हैं।

---विज्ञापन---
प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन डेटा बेनेफिट वैलिडिटी वॉयस कॉलिंग
151 3 महीने 4GB 30 दिन नहीं
169 3 महीने 8GB 30 दिन नहीं

अनलिमिटेड कॉलिंग और JioHotstar वाले प्लान्स

अगर आप JioHotstar एक्सेस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा बेनेफिट वाला प्लान चाहते हैं, तो Vi अपने कस्टमर्स को 2 ऐसे प्लान देता है। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डेटा मिलता है। 469 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए है जो ज्यादा डेटा यूज करते हैं, जबकि 994 रुपये का प्लान लॉन्ग-टर्म बेनेफिट के साथ आता है। हालांकि, दोनों प्लान्स में Binge All Night Data, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे एडिशनल बेनेफिट भी मिलते हैं।

प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन डेली डेटा वैधता अनलिमिटेड कॉलिंग SMS प्रति दिन
469 3 महीने 2.5GB 28 दिन हां 100
994 3 महीने 2GB 84 दिन हां 100
3699 1 साल 2GB 365 दिन हां 100

लॉन्ग-टर्म एनुअल प्लान

अगर आप JioHotstar सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल तक के लिए चाहते हैं, तो Vodafone Idea अपने यूजर्स के लिए 3699 रुपये का प्लान लाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा, Binge All Night Data, Weekend Data Rollover और Data Delights जैसे प्रीमियम बेनेफिट्स भी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – JioHotstar सब्सक्रिप्शन लो फ्री में…मुकेश अंबानी ने फिर Jio यूजर्स को दिया तोहफा!

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 17, 2025 09:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें