---विज्ञापन---

गैजेट्स

Vivo X200 Ultra: अब कैमरा होगा और भी दमदार, पहली बार मिलेगा डेडिकेटेड बटन

Vivo X200 Ultra फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के मामले में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। डेडिकेटेड कैमरा बटन, डुअल इमेजिंग चिप्स और पावरफुल कैमरा सेटअप इसे फोटोग्राफी लवर्स के लिए एक परफेक्ट स्मार्टफोन बना सकते हैं। अब बस लॉन्च का इंतजार है, जब Vivo अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में धमाका करेगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 19:59
vivo
vivo

Vivo ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra की कुछ खास जानकारियां शेयर करके टेक लवर्स को उत्साहित कर दिया है। ये फोन कंपनी का पहला ऐसा मॉडल होगा, जिसमें डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया जाएगा। इस फीचर के साथ Vivo का दावा है कि यूजर्स को प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Vivo X200 Ultra की दमदार खूबियां

Vivo ने Weibo पर अपने प्रोडक्ट मैनेजर के जरिए Vivo X200 Ultra की टीज़र इमेज शेयर की है। इस इमेज में फोन को iPhone 16 Pro Max के साथ कंपेयर किया गया है। इसके कुछ दिलचस्प फीचर्स की अगर बात करें तो Vivo X200 Ultra में दाईं तरफ एक खास कैमरा बटन दिया गया है, जो हल्की नीली पट्टी (Blue Strip) से हाईलाइट किया गया है। इस बटन का सही फंक्शन अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह टू-स्टेज शटर बटन की तरह काम करेगा। साथ ही, स्लाइडिंग एक्शन के जरिए कैमरा कंट्रोल्स को एडजस्ट करने का फीचर भी मिल सकता है। वहीं इसका स्लिम और स्टाइलिश लुक भी काफी लोकप्रियता बटोर रहा है। बताया जा रहा है कि फोन की डिजाइन भी बेहद स्लीक होगी। टीजर इमेज के मुताबिक, Vivo X200 Ultra, iPhone 16 Pro Max से पतला होगा, जो 8.3mm मोटा है। इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए Vivo X200 Ultra में दो डेडिकेटेड इमेजिंग चिप्स दिए जाएंगे। जिसमें से एक V3+ इमेजिंग चिप है – यह फोटो के पोस्ट-प्रोसेसिंग के दौरान नॉइज रिडक्शन और शार्पनेस बढ़ाने का काम करेगा और दूसरा है VS1 प्री-प्रोसेसिंग चिप – यह फोटो खींचते वक्त एक्सपोज़र, फोकस और इमेज स्टैकिंग को बेहतर बनाएगा।

---विज्ञापन---

प्रोफेशनल SLR-जैसी फोटोग्राफी

Vivo ने दावा किया है कि X200 Ultra में प्रोफेशनल SLR कैमरा के स्तर की पोर्ट्रेट फोटोग्राफी की सुविधा होगी। इसके लिए इसमें ट्रिपल फ्लैश सिस्टम दिया गया है, जो लाइटिंग को ऑप्टिमाइज करेगा। इसके कैमरा सेटअप और परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo X200 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 200MP Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हेगी जो दूर की तस्वीरों को भी बारीकी से कैप्चर करेगा और दो 50MP Sony LYT-818 सेंसर होगी जो शानदार डिटेल और कलर प्रोडक्शन देंगे।

पावरफुल प्रोसेसर और बैटरी

यह फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा, जो दमदार परफॉर्मेंस देगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी बैटरी जल्दी चार्ज होगी और दिनभर आराम से चलेगी।

---विज्ञापन---

Vivo X200 Ultra: कब होगा लॉन्च?

Vivo X200 Ultra और Vivo X200s के लॉन्च की तैयारी जोरों पर है। यह फोन अगले महीने चीन में लॉन्च हो सकता है, हालांकि ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। Vivo X100 Ultra सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ था, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस बार Vivo अपनी नई X200 सीरीज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाएगा या नहीं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें