Vivo जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200 FE लॉन्च कर सकता है। यह फोन असल में चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी भारत में Vivo X200 Pro Mini को लॉन्च करेगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी ने प्लान बदलकर नया मॉडल X200 FE लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इस नए डिवाइस के जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक भारत में आने की संभावना है, हालांकि लॉन्च डेट में बदलाव भी हो सकता है।
Vivo X200 FE के स्पेसिफिकेशन लीक हुए
Vivo X200 FE के कुछ खास स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिस्प्ले ब्राइट और स्मूद परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। पहले जहां X200 Pro Mini में ट्रिपल कैमरा सेटअप था, वहीं नए X200 FE में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें दो 50MP के कैमरे होंगे, जिनमें एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है। इसके साथ ही 50MP का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार हो सकता है।
Vivo X200 FE की परफॉर्मेंस और चार्जिंग
फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo X200 FE में Dimensity 9400e चिपसेट दिया जा सकता है, जो कि MediaTek के पावरफुल Dimensity 9300+ का थोड़ा बदला हुआ वर्जन है। यह प्रोसेसर अच्छी स्पीड और मल्टीटास्किंग में मदद करेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात कही गई है। हालांकि बैटरी की सटीक क्षमता अभी सामने नहीं आई है। यह उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पहले से उपलब्ध X200 Pro Mini की तुलना में कुछ कम स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा।
vivo X200 FE:
– 6.31″ LTPO OLED, 1.5K, 120Hz
– Dimensity 9400e
– 50MP main & telephoto, 50MP front
– 90W wired charging
Likely launching on June or July in india#vivo #vivoX200ProMini #vivoX200Ultra pic.twitter.com/s7IN7xUZP6---विज्ञापन---— choqao (@choqao) April 24, 2025
Vivo X200 FE की कीमत और लॉन्च समय
अगर कीमत की बात करें तो Vivo X200 Pro Mini की शुरुआती कीमत चीन में CNY 4,699 यानी लगभग ₹55,750 थी। भारत में Vivo X200 सीरीज दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई थी, जिसकी शुरुआती कीमत ₹65,999 थी। ऐसे में अगर X200 FE भारत में लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत शायद इससे थोड़ी कम हो सकती है। यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जो एक प्रीमियम लेकिन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहते हैं। अब देखना यह है कि कंपनी इस फोन को कब तक भारत में लॉन्च करती है और इसकी कीमत कितनी होती है।