iPhone 15 Pro Discount Offer: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से अब तक डिवाइस नहीं खरीदा तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स iPhone 15 Pro पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी जबरदस्त डील दे रहा है। इस फोन को एप्पल ने 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये डिवाइस बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 1,02,190 रुपये में मिल रहा है जो इसे एक जबरदस्त डील बना देता है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…
iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट ऑफर
विजय सेल्स पर iPhone 15 Pro इस वक्त 1,02,190 रुपये में मिल रहा है। देखा जाए तो फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से काफी ज्यादा कम हो गई है। इतना ही नहीं फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है। HDFC Bank Credit/Debit Card EMI के जरिए फोन पर 4500 रुपये तक की छूट मिल रही है।
वहीं, YES Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन की कीमत 1 लाख रुपये से कम हो जाती है। हालांकि प्लेटफॉर्म पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं है लेकिन आप फोन को एक्सचेंज करने के लिए किसी और प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल करने का बदल जाएगा तरीका! आ रहा है ये सबसे कमाल फीचर
iPhone 15 Pro के फीचर्स
iPhone 15 Pro को एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम से तैयार किया गया है, जिसमें बेहतर Durability के लिए टेक्सचर्ड मैट-ग्लास बैक और सिरेमिक शील्ड फ्रंट है। फोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। डायनेमिक आइलैंड फीचर अलर्ट और लाइव नोटिफ़िकेशन ऑफर करता है, जबकि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले लॉक स्क्रीन को इंटरेक्शन की आवश्यकता के बिना विज़िबल रखता है।
पावरफुल बैटरी
प्रो-क्लास GPU के साथ फोन में A17 Pro चिप है जो इमर्सिव मोबाइल गेमिंग करने में मदद करता है। साथ ही इसमें आपको पूरे दिन चलने वाली पावरफुल बैटरी लाइफ मिलती है। डिवाइस सात प्रो लेंस से लैस है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है जो हाई-रिजाल्यूशन फोटो कैप्चर कर सकता है। यह दूर से भी शार्प क्लोज-अप शॉट ले सकता है। iPhone 15 Pro पर एक्शन बटन साइलेंट मोड, कैमरा, वॉयस मेमो और अन्य फेवरेट फीचर्स के लिए कस्टमाइजेबल शॉर्टकट के रूप में काम करता है। यूजर अपनी पसंद के अनुसार इसे पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं।