---विज्ञापन---

गैजेट्स

होली से पहले औंधे मुंह गिरी iPhone 16 Pro की कीमत, यहां मिल रही गजब की Deal

iPhone 16 Pro Discount Offer: होली से पहले एक बार फिर लेटेस्ट iPhone 16 Pro काफी सस्ते में मिल रहा है। डिवाइस पर बैंक ऑफर्स के साथ 14 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए इस डील के बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 6, 2025 16:30
iPhone 16 Pro Discount Offer

iPhone 16 Pro Discount Offer: होली आने में बस कुछ ही दिन बाकि हैं इससे पहले ही एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 Pro पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जिससे Apple के इस लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने का यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। अगर आप iPhone को अपग्रेड करने या उसमें स्विच करने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह डील बिल्कुल बेस्ट है। दरअसल, यह डील विजय सेल्स पर देखने को मिल रही है जहां से आप फोन पर 14 हजार रुपये से ज्यादा की छूट ले सकते हैं। इस छूट के साथ आप कम कीमत में iPhone 16 Pro को अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह डील कैसे काम करती है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं…

iPhone 16 Pro डिस्काउंट ऑफर

iPhone 16 Pro को भारत में 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन विजय सेल्स की वेबसाइट पर यह प्रीमियम फोन सिर्फ 1,09,500 रुपये में लिस्ट किया गया है, जो कि असल कीमत से 10,400 रुपये कम है। इसके अलावा आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और KOTAK बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। जबकि आप HDFC बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 4,500 रुपये की छूट ले सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के साथ आप फोन पर कुल 14 हजार रुपये से ज्यादा की छूट ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Discount Offer

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले HDR10, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके अलावा, iPhone 16 Pro में एप्पल का A18 Pro चिपसेट मिल रहा है, जिसे 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro के कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस प्रीमियम स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिल रहा है। आगे की तरफ फोन में आपको 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3582mAh की बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: M4 MacBook Air Vs M3 MacBook Air: नए मॉडल में ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जरूर देख लें

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 06, 2025 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें