Use Google Trick To Send Diwali Wishes: दिवाली की बधाई देने के लिए दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी लोगों को स्टिकर्स और जिफ भेजना चाहते हैं तो गूगल की एक ट्रिक के बारे में जानिए, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते नहीं हैं। आप व्हाट्सऐप पर ही दिवाली स्टीकर और जिफ सर्च करके सिंगल टैप करके भेज सकते हैं। उन्हें डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वॉट्सऐप के अलावा किसी भी चैटिंग ऐप का इस्तेमाल कर स्टीकर और जिफ भेजने के लिए कर सकते हैं। अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर फोन में स्टोरेज कम है या किसी नए ऐप को इन्स्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो भी आप दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
स्टेप वाइज जानिए गूगल की ट्रिक यूज करने का तरीका…
- वॉट्सऐप ओपन करें।जिसे दिवाली की बधाई देनी है, उसका चैट पेज खोलें।
- मैसेज भेजने को गूगल की-बोर्ड खोलें।
- स्टीकर्स और GIF का ऑप्शन नजर आएगा।
- स्टीकर पर क्लिक करके सर्च आइकन दिखेगा।
- सर्च आइकन में Diwali 2023, Diwali Wishes 2023 टाइप करें।
- किसी स्टीकर पर टैप करें और सेंड कर दें।
- GIF के लिए स्टीकर के दाईं ओर क्लिक करें।
- सर्च आइकन में Happy Diwali 2023 टाइप करें।
- GIF पर टैप करें और सेंड कर दें।
- स्टीकर पर सिंगल टैप करके Add to Favourites कर सकते हैं।
दिवाली पर फॉलो करें 2 फोटोग्राफी टिप्स
जिस तरह दिवाली रोशनी के बिना अधूरी है, ठीक वैसे ही फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग्स भी बहुत जरूरी हैं। एक अच्छी तस्वीर के लिए सही लाइटिंग का होना जरूरी है। खासतौर पर रात के समय अगर आप फोटो क्लिक कर रहे हैं तो लाइट्स का खास ध्यान रखें। अगर आप जलते हुए दीये या पटाखों की तस्वीर लेना चाहते हैं तो इसके लिए फोन के कैमरे की ब्राइटनेस को लो रखें। ज्यादा लाइटिंग से तस्वीर खराब क्लिक हो सकती है। आज हम आपके लिए मोबाइल फोन से फोटो क्लिक करने के टिप्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं…
ग्रिड लाइन का करें यूज
एक अच्छी तस्वीर क्लिक करने के लिए कई बार ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। फोटो क्लिक करने के दौरान जब हाथ का बैलेंस नहीं बनता, तस्वीर के सेंटर और कैमरे की पॉजिशन सही नहीं हो पाती तो ग्रिड लाइन की मदद ली जा सकती है। इसकी लाइन के जरिए आप फोटो को सेट कर सकते हैं और एक अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।
सही फोकस भी जरूरी
एक परफेक्ट तस्वीर क्लिक करने के लिए फोकस का भी खास ध्यान रखें। अपने फोन के कैमरे से फोटो क्लिक करने के दौरान ऑटो फोकस या टच फोकस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में ऑब्जेक्ट की तस्वीर साफ और पूरे फोकस के साथ आएगी।