---विज्ञापन---

गैजेट्स

UPI New Rules: आज से ये लोग नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट! बदल गए नियम

UPI New Rules: 1 अप्रैल 2025 से यूपीआई से संबंधित नियमों में बदलाव हुआ है। ऐसे में कुछ यूपीआई यूजर्स के लिए लेनदेन करना मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से यूजर्स यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकेंगे।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 1, 2025 11:15
UPI New Rules These people will not be able to make UPI payments from today Rules have changed
यूपीआई पेमेंट के नए नियम

UPI New Rules: भारत में सबसे ज्यादा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई का इस्तेमाल होता है और ये सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन चुका है। किसी को भी आसानी से पेमेंट के लिए यूपीआई को जाना जा रहा है। हालांकि, इसकी मदद से कई फ्रॉडस्टर्स द्वारा फ्रॉड भी किया जा रहा है। ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए समय-समय पर नए नियम व अपडेट जारी कर रहे हैं।

1 अप्रैल से यूपीआई का नया नियम लागू हो चुका है। ऐसे में कई यूपीआई यूजर्स के लिए से ट्रांजैक्शन करना बंद हो सकता है। आइए जानते हैं कौन से यूजर्स यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

ये लोग नहीं कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट

नए नियम के तहत यूपीआई यूजर्स ऑनलाइन लेनदेन नहीं कर सकेंगे। लंबे समय से जो फोन नंबर बंद है या कहें कि इनएक्टिव मोबाइल नंबर यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट बंद हो गई है। दरअसल, बैंक से लिंक नंबर अगर लंबे समय से एक्टिव नहीं है तो यूजर्स के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करना भी मुमकिन नहीं होगा। बैंक से इनएक्टिव फोन नंबर के जुड़ने पर बैंकिंग सर्विस पर भी असर पड़ सकता है।

डिजिटल ऐप्स से UPI पेमेंट बंद

गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स से लेनदेन नहीं कर सकेंगे। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना जरूरी है। इनएक्टिव नंबर से पेमेंट नहीं की जा सकेगी। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नियम अनुसार अगर कोई फोन नंबर 90 दिनों तक यूज नहीं किया जा रहा है तो उसे डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ऐसे नंबर रिसाइकल या चर्न्ड नंबर कहलाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- UPI यूजर्स को NPCI का अलर्ट! PAN 2.0 के नाम पर न हो जाए आप के साथ Fraud? जानें कैसे करें बचाव

एक्टिव नंबर को बैंक अकाउंट में रखें अपडेट

UPI से लाखों-करोड़ों यूजर्स लेनदेन करते हैं और फ्रॉड का भी खतरा रहता है। इसलिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम को अधिक बेहतर बनाने के लिए सरकार की कोशिश रहती है। इनएक्टिव फोन नंबर से बैंकिंग सर्विस पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि अपने बैंक से एक्टिव नंबर को कनेक्ट रखें। साथ ही यूपीआई पेमेंट के लिए भी एक्टिव नंबर ही यूज करें।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 01, 2025 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें