Upcoming Smartphones in April: टेक्नोलॉजी की दुनिया में मार्च का महीना जबरदस्त रहा है। एक से बढ़कर एक फोन और उसके नए फीचर्स ने अपनी खास जगह बनाई। वहीं, अप्रैल का महीना भी खास रहने वाला है। अलग-अलग बजट में धांसू स्मार्टफोन मार्केट में उतरने के लिए तैयार हैं। अप्रैल में कुछ ऐसे भी फोन पेश होने वाले हैं जो ग्लोबली अलग नाम से होंगे और भारत में अलग नाम के साथ पेश किए जाएंगे। करीब 16 स्मार्टफोन हैं जो अप्रैल में भारत और अन्य देशों में लॉन्च हो सकते हैं।
अपकमिंग स्मार्टफोन लिस्ट में बजट फ्रेंडली से लेकर फ्लैगशिप फोन शामिल हैं। अगर आप 30 हजार रुपये तक की कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कौन से 3 स्मार्टफोन 30,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकते हैं।
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन
Tired of the ordinary? It’s time to #EdgeOutTheOrdinary! Experience the World’s Most Immersive 1.5K All-Curved Display – vibrant and cinematic. 📱✨ Capture life in True Color with the World’s First Sony LYT-700C Pantone-validated Camera. Launching 2nd Apr’25!
— Motorola India (@motorolaindia) March 25, 2025
---विज्ञापन---
लंबे समय से इंतजार किए जा रहे फोन में से एक मोटोरोला एज 60 फ्यूजन है जो अप्रैल के शुरुआती दिनों में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। लीक के अनुसार मोटोरोला मोटो एज 60 फ्यूजन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट मिलेगा। फोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
वीवो वी50ई स्मार्टफोन
Inspired by India’s rich culture that combines tradition and modern elegance – the V50 is an ultra-slim powerhouse boasting an immersive Quad-Curved Display for an exclusive Wedding Portrait Studio.
Want to know more about it? Find out on the vivo Newsroom! 🔗 <… pic.twitter.com/vx8ADGkAAB
— vivo India (@Vivo_India) March 17, 2025
अप्रैल के माध्यम में वीवो वी50 सीरीज के तहत वीवो वी50 ई स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। इसके डिजाइन को देखकर वीवो एस20 की याद आ सकती है। पीछा का डिजाइन मार्बल फिनिश की तरह है। बैक में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। वीवो वीई50 ई को 30 हजार रुपये तक की कीमत के साथ भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
पोको एफ7 स्मार्टफोन
With #POCOF7Pro, whether you’re dodging bullets or scoring goals, the action stays smooth—anywhere, anytime. 🚶♂️🔥#POCOF7SeriesLaunch #UltrapowerUnleashed pic.twitter.com/qraFAH21oZ
— POCO (@POCOGlobal) March 25, 2025
पोको एफ7 सीरीज को अप्रैल के मध्यम में लॉन्च किया जा सकता है। पोको एफ7, पोको एफ7 प्रो और पोको एफ7 अल्ट्रा भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, अप्रैल में पोको एफ7 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन में 6.67 Qhd+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का सपोर्ट मिलगेा। इसकी कीमत 30 हजार रुपये तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Rules Change: 1 अप्रैल से इन लोगों के लिए बंद हो जाएगा UPI! जानें किन ऑनलाइन पेमेंट ऐप से नहीं कर सकेंगे लेनदेन?