---विज्ञापन---

कहीं आपने तो नहीं लगा रखे ये पासवर्ड? चुटकियों में हो जाएंगे हैक

Password Security: आजकल ऑनलाइन फ्राड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसकी वजह कॉमन पासवर्ड है। ये पासवर्ड कौन-से हैं, आइए जानते हैं...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 28, 2023 20:38
Share :
top-25 common passwords
Top 25 common password: भूलकर भी न करें इन पासवर्ड का इस्तेमाल, वरना पड़ सकता है पछताना

Top-25 common password: मोबाइल फोन को लॉक करने से लेकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड तक हम लोग पासवर्ड का यूज करते हैं। कुछ लोगों का पासवर्ड मजबूत होता है तो कुछ लोग कॉमन पासवर्ड यूज करते हैं। कॉमन पासवर्ड का यूज करने से आप ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो सकते हैं। ये कॉमन पासवर्ड क्या हैं, आइए जानते हैं…

सबसे खराब पासवर्ड कौन-सा है?

---विज्ञापन---

अगर आप से पूछा जाए कि दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड क्या है तो आपका जवाब क्या होगा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, 123456 दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड है। यह सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

टॉप-25 पासवर्ड

---विज्ञापन---

123456, admin, 12345678, 123456789, 1238456789, 1234, 12345, password, 123, Aa123456, 12345678901, UNKNOWN, 1234567, , 123123, 111111, Password, 12345678910, 000000, admin123, ********, user, 1111, P@ssw0rd, root, 654321, qwerty

पासवर्ड को सुरक्षित कैसे करें?

  • पासवर्ड को अजनबियों और व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर करने से बचें।
  • ऐसा पासवर्ड बनाएं, जिसमें 20 अक्षर हो। इसमें अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों, संख्याओं के साथ विशेष प्रतीक भी शामिल हों।
  • जन्मदिन, नाम या सामान्य शब्दों जैसे आसानी से सर्च होने वाले विवरणों का उपयोग करने से बचें।
  • पासवर्ड की नियमित रूप से समीक्षा करें। नए, जटिल और लंबा पासवर्ड बनाएं।
  • अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड रिसायकल न करें। यदि एक अकाउंट से छेड़छाड़ की जाती है तो यह आपके अन्य सभी खातों को जोखिम में डाल देता है।

यह भी पढ़ें: Smartphone Photo Hacking: एक क्लिक से हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली! जानिए क्या है नया Scam

तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्राड के मामले

बता दें कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग मजबूत पासवर्ड बनाते हैं, फिर भी धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आपको पासवर्ड ऐसा बनाना चाहिए, जो लंबा हो और अल्फान्यूमेरिक हो। यह कॉमन यूज होने वाला पासवर्ड न हो। लंबा पासवर्ड बनाने से उसे याद करना हैकर के लिए मुश्किल होता है।

यह भी पढें: क्या है रिलायंस जियो का Bharat GPT? AI Project के लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलाया हाथ

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 28, 2023 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें