---विज्ञापन---

गैजेट्स

क्या Apple से जा रहे Tim Cook? कंपनी में बड़े बदलाव होने की चर्चा, कौन होगा नया CEO?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक टिम कुक 2025-26 तक Apple CEO पद छोड़ सकते हैं, हालांकि अभी किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. एप्पल में आने वाले बड़े बदलावों के बारे में यहां पढ़ें.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 15, 2025 15:43
timcook

एप्पल की दुनिया में इन दिनों एक बड़ा सवाल तेजी से उठ रहा है क्या टिम कुक जल्द ही अपनी CEO की कुर्सी छोड़ने वाले हैं? ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी ने उनकी जगह लेने के लिए नए नामों पर गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि 2026 से पहले ही यह बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

टिम कुक के लंबे कार्यकाल पर लग सकता है विराम

Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, टिम कुक 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में CEO पद छोड़ सकते हैं. यह भी दावा किया जा रहा है कि बदलाव जल्द से जल्द अगले साल हो सकता है. यानी एप्पल की शीर्ष नेतृत्व में कई दशकों बाद एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा.

---विज्ञापन---

जॉन टर्नस बन सकते हैं नए CEO- रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ हार्डवेयर इंजीनियरिंग, जॉन टर्नस इस पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह परिवर्तन एप्पल के मौजूदा प्रदर्शन से बिल्कुल जुड़ा नहीं है, बल्कि यह एक लंबे समय से योजना में शामिल बदलाव’ का हिस्सा बताया जा रहा है.

अनाउंसमेंट की तारीख तय नहीं

यह भी सामने आया है कि कंपनी फिलहाल किसी तरह की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. जनवरी में होने वाली एप्पल की कमाई रिपोर्ट में भी किसी बड़े खुलासे की उम्मीद नहीं की जा रही. बीते महीनों में एप्पल ने कई शीर्ष अधिकारियों के बदलाव देखे हैं COO जेफ विलियम्स ने रिटायरमेंट की घोषणा की और CFO लुका मैस्ट्रि भी अपने पद से हट रहे हैं.

---विज्ञापन---

नया दौर शुरू होने की तैयारी

अगर टिम कुक सच में पद छोड़ते हैं, तो यह एप्पल के इतिहास में सबसे बड़ा नेतृत्व परिवर्तन होगा. कुक के कार्यकाल में एप्पल ने रिकॉर्ड बिक्री और कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च किए, इसलिए उनके बाद कंपनी किस दिशा में बढ़ेगी, इस पर पूरी दुनिया की नजर होगी.

2026 हो सकता है सबसे बड़ा साल

टिम कुक के संभावित एक्जिट के बीच, एप्पल की कई नई योजनाओं पर भी चर्चा है. रिपोर्ट्स में iPhone 18 की नई लॉन्च टाइमलाइन, पहली बार iPhone Fold की एंट्री और कई बड़े बदलावों की बात हो रही है. ऐसे में 2026 एप्पल फैंस के लिए बेहद रोमांचक साल साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- OpenAI ने लॉन्च किया WhatsApp जैसा Group Chats फीचर, जानें कैसे काम करेगा नया अपडेट

First published on: Nov 15, 2025 03:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.