गाने और पॉडकास्ट सुनने के लिए लोग Spotify ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसे स्मार्टफोन और पीसी दोनों में चलाना आसान है। गाने सुनते समय विज्ञापन से बचने के लिए यूजर्स प्रीमियम लेते हैं। इसके यूजर्स केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। सोशल मीडिया पर कोई गाना या वीडियो अपलोड कर लोग हर महीने लाखों रुपये की कमाई करते हैं। इसी तरह Spotify पर पॉडकास्ट और गाने अपलोड कर हर महीने लाखों रुपये कमाने की खबरें आ रही थी। इसे लेकर कंपनी की और से सफाई देने के साथ ही किस तरह पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं इस खबर के पीछे की क्या सच्चाई है।
Spotify Royalties Trick क्या है?
ये एक तरह का ट्रिक है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा था कि लोग हर महीनें लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। JPMorgan नाम के शख्स ने दावा किया था कि कोई भी 30 सेकेंड की ऑडियो Spotify पर अपलोड कर इसे सुनने के बाद 1 लाख रुपय तक कमा सकते हैं। इसके लिए नियम और शर्तें भी बताई गई थी।
यह भी पढ़ें: नए Apple iPhone 15 सीरीज में मिलेगा टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 48 MP का लेंस
दिन में 24 घंटे प्ले करें ऑडियो क्लिप
1 लाख रुपये कमाने के लिए नियम और शर्तों के रूप में दावा किया गया था कि ऑडियो क्लिप को प्रोग्रोमिंग कर इसे 24 घंटे सुनने होंगे। सिर्फ इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि इस ऑडियो क्लिप को रिपीट मोड में भी सुन सकते हैं। इस तरह की खबरें बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई। लोग इसे सच मान कर ऑडियो क्लिप अपलोड करना शुरू कर चुके थे।
क्या है दावा का सच
Spotify के सीईओ डेनियल एक ने हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाली खबर को गलत बताया है। उन्होंने Royalties सिस्टम को लेकर भी जवाब देते हुए कहा है कि इस तरह का कोई भी ट्रिक नहीं है जिससे पैसे कमा सके। आगर आप भी इस ट्रिक से पैसे कमाने की सोच रहे थे तो सावधान हो जाएं।