---विज्ञापन---

Smartphone Tips and Tricks: बिना आपकी मर्जी नहीं अनलॉक होगा फोन, जानिए क्या होता है लॉकडाउन मोड?

Smartphone Tips and Tricks: आज के समय में सभी स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) और फेस लॉक (Face Lock) के साथ हैं। इस सिक्योरिटी फीचर का यूजर लगभग सभी यूजर्स करते हैं जिनमें काफी लोग फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक (Fingerprint Sensor Lock) का इस्तेमाल करते हैं। फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock) से यूजर्स अपने फोन लॉक रखने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 20, 2022 15:20
Share :
phone lockdown mode, smartphone tips and tricks

Smartphone Tips and Tricks: आज के समय में सभी स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) और फेस लॉक (Face Lock) के साथ हैं। इस सिक्योरिटी फीचर का यूजर लगभग सभी यूजर्स करते हैं जिनमें काफी लोग फिंगरप्रिंट सेंसर लॉक (Fingerprint Sensor Lock) का इस्तेमाल करते हैं। फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock) से यूजर्स अपने फोन लॉक रखने में कामयाब तो रहते हैं लेकिन सोते वक्त उनकी उंगली से कोई भी फोन को अनलॉक कर सकता है।

अगर आपको भी कुछ इस तरह का डर रहता है कि आपके सोने का फायदा उठाकर फोन को अनलॉक किया जा सकता है तो इससे बचने के लिए आप लॉकडाउन मोड का यूज कर सकते हैं। सिक्योरिटी के मामले में दूसरे नंबर पर आने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने फोन में लॉकडाउन मोड देती है जिसे ऑन कर आपकी मर्जी के बिना फोन अनलॉक नहीं हो सकेगा। आइए आपको लॉकडाउन मोड के बारे में बताने के साथ इसे ऑन करने का आसान तरीका बताते हैं।

फोन में लॉकडाउन मोड क्या है?

फोन में सिक्योरिटी के मामले में लॉकडाउन मोड एक बेस्ट फीचर है। मौजूदा सभी स्मार्टफोनों में फिंगरप्रिंट लॉक है, जिसके चलते सोते समय आपकी फिंगर का इस्तेमाल कर कोई भी फोन को अनलॉक कर सकता है। वहीं, लॉकडाउन मोड से अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। इस मोड का काम फोन में बायोमेट्रिक और वॉयस रिकॉग्निशन के जरिए फोन को अनलॉक करने से रोकना है। इसका मतलब ये कि अगर आप सो भी रहे हैं तो कोई आपकी फिंगर का यूज फोन अनलॉक नहीं कर सकता है।

सैमसंग फोन में ऐसे ऑन होगा लॉकडाउन मोड

  • अपने सैमसंग फोन की सेटिंग को ओपन करें।
  • आप चाहें तो लॉक स्क्रीन पर भी टैप कर सकते हैं।
  • इसके बाद Secure lock settings के ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां फोन का पिन या पासवर्ड एंटर करें।
  • इसके बाद Lockdown ऑप्शन पर टैप करें।
  • लॉकडाउन विकल्प को चुनने के बाद लॉकडाउन मोड एक्टिवेट हो जाएगा।
  • इस मॉड को ऑन करने के लिए पॉवर बटन का यूज कर सकते हैं।
  • थोड़ी देर के लिए पॉवर बटन को दबाकर रखने पर लॉकडाउन मोड ऑन हो जाएगा।
  • इसके बाद फोन की स्क्रीन पर लॉकडाउन मोड शो हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको फोन सिर्फ पिन और पासवर्ड से ही ओपन होगा

First published on: Aug 20, 2022 03:20 PM
संबंधित खबरें