---विज्ञापन---

Smartphone Tips and Tricks: फोन में Network नहीं आने से हैं परेशान? तो ये 5 ट्रिक आएगी काम

Smartphone Tips and Tricks: मोबाइल फोन में नेटवर्क न आने की समस्या से अगर आप भी परेशान रहते हैं तो अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप फोन की टिप्स एंड ट्रिक को अपना सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे फोन से गायब हुए सिग्नल वापस आ सकता है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 21, 2024 13:28
Share :
no network problem in smartphone
फोन का नेटवर्क कैसे सही करें?

How to fix no Service or Signal Smartphone: काम के वक्त या घर में घुसते ही फोन का नेटवर्क उड़न छू हो जाता है? आप भी अपने फोन में नेटवर्क या सिग्नल न आने की समस्या से परेशान रहते हैं? बार-बार फोन को सिग्नल में लाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है? तो ऐसे में ज्यादा टेंशन लेने की बजाए स्मार्टली फोन की टिप्स एंड ट्रिक्स को अपना लें।

दरअसल, आज हम आपके लिए स्मार्टफोन की कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप नेटवर्क की समस्या होने पर छुटकारा पा सकते हैं और बार-बार परेशान होने की भी जरूरत नहीं होगी। आइए जानते हैं कि कैसे फोन से गायब हुए नेटवर्क या सिग्नल के लिए स्मार्टफोन की टिप्स एंड ट्रिक्स काम आ सकती है?

---विज्ञापन---

1. फोन की जगह बदलें

अगर ऑफिस या घर पर नेटवर्क न आने की समस्या रहती है तो पहले इसकी वजह जानने की कोशिश करें। इसके लिए आपको ये देखना होगा कि आपके ऑफिस या घर में किस जगह पर फोन रखकर सही नेटवर्क आते हैं। अगर किसी जगह पर जानें से नेटवर्क उड़ रहे हैं तो इसके लिए नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क करें।

2. अपने फोन की करें सेटिंग चेंज

अगर फोन में नेटवर्क की समस्या हो रही है तो एक बार एयरप्लेन मोड को ऑन और ऑफ करें। इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग्स पर जाएं, यहां पर मैन्युअली नेटवर्क को सिलेक्ट करें। साथ ही अपने फोन में नेटवर्क ऑपरेटर को रिसेट कर लें।

---विज्ञापन---

3. सिम कार्ड करें चेंज

क्या पता नेटवर्क की समस्या की वजह आपका सिम कार्ड हो। अगर आप एक अपडेट सिम कार्ड यूज नहीं कर रहे हैं तब भी नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप कंपनी से संपर्क करके एक अपडेट सिम कार्ड ले सकते हैं। चाहें तो अपनी सिम कार्ड ऑपरेटर कंपनी भी बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गर्मियों में नहीं फट सकेगा आपका फोन! बस अपनाएं ये 5 ट्रिक

4. नेटवर्क ऑपरेटर से करें संपर्क

कई बार आपके क्षेत्र या फिर सिम में कोई खराबी होने के कारण भी नेटवर्क की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी से संपर्क करना चाहिए।

5. सिग्नल बूस्टर का करें यूज

आप सिग्नल बूस्टर का इस्तेमाल करके भी नेटवर्क समस्या से छुटकारा पा सकते है। दरअसल, सिग्नल बूस्टर एक डिवाइस है जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बाजार में मिल जाएगा। आप इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से सिग्नल बूस्टर डिवाइस को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- फोन हो जाता है कभी भी Hang? तो मिनटों में ऐसे बढ़ाएं Speed

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 21, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें