Smartphone Tips and Tricks: ठंड का मौसम आते ही फोन इस्तेमाल करना मुश्किल लगने लगता है। जैसे ही कंबल या पॉकेट से हाथ बाहर निकालते हैं तो ऐसा लगता है जैसे किसी ने हाथों को फ्रिज में डाल दिया हो। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए हम में से ज्यादातर लोग दस्ताने इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे स्मार्टफोन का यूज करना मुश्किल हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप दस्ताने पहनकर भी अपने डिवाइस को यूज कर सकते हैं? जी हां, यह बिल्कुल ये संभव है। बस इसके लिए आपको एक सेटिंग को ऑन करना होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
क्यों आती है ये दिक्कत?
स्मार्टफोन की टचस्क्रीन को हमारी उंगलियां सिग्नल भेजती हैं लेकिन दस्ताने पहन लेने से ये सिग्नल सही तरीके से नहीं पहुंच पाते, जिससे स्क्रीन रिस्पॉन्स करना बंद कर देती है।
क्या है ग्लव्स मोड?
क्या आप जानते हैं आजकल एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक ‘ग्लव्स मोड’ भी आने लगा है जिसके बाद में 90% लोग आज भी नहीं जानते। यह फीचर स्क्रीन की सेंसिटिविटी को काफी ज्यादा बढ़ा देता है, जिससे आप ग्लव्स पहनकर भी बिंदास फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लव्स मोड कैसे ऑन करें?
- ग्लव्स मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- इसके बाद एक्सेसिबिलिटी सर्च करें और नीचे स्क्रॉल करके ‘एक्सेसिबिलिटी’ या ‘कन्वीनियंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यहां से ग्लव्स मोड को इनेबल करें।
ये भी पढ़ें : Year Ender 2024: UPI के इन 5 बदलावों ने यूजर्स की कर दी मौज! जानें कैसे लेनदेन हुआ आसान
फोन में ग्लव्स मोड नहीं है तो क्या करें?
अगर आपके डिवाइस में ये ग्लव्स मोड नहीं है तो चिंता न करें। आप Google Play Store से कई ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स इनस्टॉल कर सकते हैं जो ग्लव्स मोड की तरह ही काम करते हैं। ये ऐप्स आपकी स्क्रीन की सेंसिटिविटी को बढ़ाकर ग्लव्स पहनकर फोन यूज करने में आपकी मदद करते हैं।
ये टिप्स भी जरूर जान लें
इतना ही नहीं मोटे ग्लव्स की तुलना में पतले ग्लव्स के साथ ग्लव्स मोड ज्यादा अच्छे से काम करता है। इसलिए ग्लव्स मोड के साथ पतले ग्लव्स यूज करें। यही नहीं अगर आप फोन पर कोई स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज कर रहे हैं तो सेंसिटिविटी को कम कर सकता है। इसलिए हो सके तो उसे हटा कर ग्लव्स मोड का यूज करें। हालांकि ये डिवाइस की प्रोटेक्शन को खतरे में डाल सकता है।