Smartphone Tips and Tricks: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और हर वक्त इसे अपने साथ रखना भी पसंद करते हैं। कई लोग फोन को जींस या पैंट की पीछे वाली जेब में रखते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें जींस या पैंट की आगे वाली जेब में फोन रखना पसंद होता है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मोबाइल फोन को शर्ट की पॉकेट में रखना पसंद करते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि जेब में फोन रखना एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है। इसका असर आपकी सेहत पर बुरी तरह से पड़ सकता है।
सेहत के लिहाज से नुकसानदायक
टेक्नोलॉजी का हिस्सा स्मार्टफोन सेहत के लिहाज से नुकसानदायक माना जाता है। घंटों स्क्रीन को स्क्रॉल करना मानसिक संतुलन बिगाड़ सकता है। जबकि, पैंट या जींस या फिर शर्ट की जेब में फोन रखना भी सेहत पर प्रभाव डाल सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो जेब में फोन को रखने से रेडिएशन के बुरे प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है, जो त्वचा, फर्टिलिटी, हार्ट समेत अन्य तरह से नुकसानदायक साबित हो सकता है।
न रखें आगे की जेब में फोन
रिपोर्ट्स की मानें तो जींस या पैंट की जेब में मोबाइल फोन नहीं रखना चाहिए। अगर आप आगे की तरफ फोन को रखते हैं तो इससे फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है। स्मार्टफोन का रेडिएशन स्किन के साथ फर्टिलिटी को प्रभावित कर सकता है।
पीछे की जेब में भी न रखें स्मार्टफोन
पिछली जेब में स्मार्टफोन को रखते हैं तो इस तरह की गलती से फोन खराब हो सकता है। महंगे स्मार्टफोन को तोड़ने या खराब करने की वजह आपकी ये एक छोटी सी गलती हो सकती है। स्मार्टफोन को पीछे की तरफ रखने से और फिर अगर कहीं बैठ जाते हैं तो फोन पर अधिक दबाव पड़ सकता है जिससे स्क्रीन डैमेज भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp चलाने वाले सावधान! एक गलती से लीक हो सकती है पर्सनल चैट, ऐसे करें चेक