---विज्ञापन---

गजब हो गया! लेटेस्ट Samsung S25 सीरीज पर 18 हजार का डिस्काउंट, नई कीमत जानकर आ जाएगा मजा!

Samsung S25 Series Pre-Order Discount Offers: सैमसंग ने नई S25 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसमें प्री-ऑर्डर ऑफर्स के साथ 18 हजार की छूट मिल रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 23, 2025 12:26
Share :
Samsung S25 Series Pre-Order IDscount Offers

Samsung S25 Series Pre-Order Discount Offers: सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज, जिसमें गैलेक्सी S25, S25+ और S25 अल्ट्रा को पेश किया गया है, आखिरकार दुनिया भर में और भारत में बहुत धूमधाम से लॉन्च हो गई है। हालांकि कंपनी ने इस इवेंट में गैलेक्सी S25 एज उर्फ ​​S25 स्लिम को लॉन्च नहीं किया जिससे काफी फैंस दुखी हैं लेकिन कंपनी ने इवेंट के खत्म होने के बाद इसे कुछ टाइम के लिए टीज किया था। ऐसे में अगर आप गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ अच्छे प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स मिल सकते हैं। जहां से आप लेटेस्ट सीरीज पर 18 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

Samsung S25 सीरीज प्री-ऑर्डर ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज आज यानी 23 जनवरी, 2025 से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। ग्राहक सैमसंग की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट के जरिए भी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इन सभी डिवाइस की सेल 7 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लेस है और तीनों फोन में 12GB रैम है।

---विज्ञापन---

भारत में रेगुलर गैलेक्सी S25 की कीमत बेस 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप-एंड 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 92,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस में आइसी ब्लू, सिल्वर शैडो, नेवी और मिंट शामिल हैं।

अगर आप सैमसंग की वेबसाइट से फोन खरीदते हैं, तो आप ब्लू ब्लैक, कोरल रेड और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में से भी चुन सकते हैं। प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स में पुराने डिवाइस के लिए 11,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिल रहा है। जबकि 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ 7,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल रहाहै। इन दोनों ऑफर्स के साथ आप 18 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung S25 series pre-order offers

Galaxy S25+ की कीमत और ऑफर

गैलेक्सी S25+ की बात करें तो इस मॉडल की कीमत बेस 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 99,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1,11,999 रुपये है। Galaxy S25+ में केवल नेवी और सिल्वर शैडो कलर मिलता है। हालांकि, S25 की तरह, अगर आप सैमसंग की वेबसाइट से S25+ खरीदते हैं, तो आप ब्लू ब्लैक, कोरल रेड और पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में से भी चुन सकते हैं। प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स में पुराने डिवाइस के लिए 11,000 रुपये और 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर 7,000 रुपये का कैशबैक ले सकते हैं।

Galaxy S25 Ultra की कीमत और ऑफर

आखिर में, टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत क्रमशः 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये, 1,49,999 रुपये और 1,65,999 रुपये है। कलर ऑप्शन में टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट और टाइटेनियम ब्लैक शामिल हैं। गैलेक्सी S25 और S25+ की तरह, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के प्री-ऑर्डर पर भी 18 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।

डिस्काउंट के बाद Samsung S25 Series की कीमत

  • Galaxy S25 (256GB): 62,999 रुपये
  • Galaxy S25+ (256GB): 81,999 रुपये
  • Galaxy S25 Ultra: 1,11,999 रुपये

ये भी पढ़ें : गजब के AI फीचर्स, पावरफुल कैमरा के साथ Galaxy S25 Series लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 23, 2025 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें