---विज्ञापन---

नए वेरिएंट में आया Samsung का धांसू फोन, कीमत 15 हजार से कम

Samsung Galaxy A05s: सैमसंग ने अपने Galaxy A05s को एक नए वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रखी गई है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 7, 2023 14:13
Share :
Samsung Galaxy A05s

Samsung Galaxy A05s: दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने भारत में किफायती Galaxy A05s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने इस फोन का नया वेरिएंट पेश किया है, जो 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इस फोन की कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रखी है। नीचे गैलेक्सी A05s की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, कलर ऑप्शन सहित अन्य सभी खासियतों की जानकारी दी गई है।

Samsung Galaxy A05s: कीमत और उपलब्धता

ब्रांड ने सैमसंग गैलेक्सी A05s को नए वेरिएंट ( 4GB+128GB) में पेश किया है, जिसकी कीमत महज 12,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट को भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करना होगा। डिवाइस लाइट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

---विज्ञापन---

बैंक ऑफर

सैमसंग अपने इस फोन पर 1000 रुपये का कैशबैक भी प्रदान कर रहा है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इस ऑफर का लाभ लेने के बाद 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट फोन की कीमत घटकर 11,499 और 13,999 रुपये रह जाएगी। इतना ही कंपनी इस फोन को खरीदने के लिए ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है। ग्राहक 1150 रुपये प्रति माह की शुरुआत ईएमआई पर इस फोन को अपना बना सकते हैं। ध्यान दें कि EMI की ऑप्शन चुनिंदा कार्ड पर उपलब्ध है।

Samsung Mobile Phone

---विज्ञापन---

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A05s एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। खास बात ये है कि इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.7-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है।

कैमरे के मोर्चे पर सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ेंः मोबाइल नंबर बंद होने के बाद कहीं दूसरे यूजर्स तो नहीं चला रहे आपका Whatsapp, सुप्रीम कोर्ट ने डेटा से संबंधित याचिका पर सुनाया बड़ा फैसला

इतना ही नहीं, गैलेक्सी A05s फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है और इसमें आपको सिक्योरिटी के लिहाज से साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

15 हजार के बजट में Vivo T2x 5G भी हो सकता है बेस्ट

वीवो के T2x 5G फोन भी 15 हजार रुपये के बजट में आता है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के टॉप एंड मॉडल (8GB+128GB) को 14,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन में आपको 6.58 inch का Full HD+ Display और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इतना ही यह डिवाइस Dimensity 6020 Processor से लैस आता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा (50MP + 2MP) और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Nov 07, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें