---विज्ञापन---

live

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 Live Updates: गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट शुरू… यहां देखें लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 Live Updates: सैमसंग जल्द ही अपने सबसे पावरफुल फोन लॉन्च करने वाला है जो सीधे iPhone को टक्कर देंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 22, 2025 23:31
Share :
Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 Live Updates

Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 Live Updates: सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट शुरू हो गया है। जहां कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की प्रीमियम लाइनअप को लॉन्च करेगी और साथ ही एक सरप्राइज भी रिवील करेगी। हर साल, दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज साल के इस सबसे बड़े इवेंट में अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज के तहत नए मॉडल पेश करता है। इसी तरह गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में इस बार स्पॉटलाइट गैलेक्सी S25 सीरीज पर है, जो कि टॉप-ऑफ-द-लाइन हार्डवेयर और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ आएगी। कहा जा रहा है कि कंपनी इस नई सीरीज के तहत तीन नए डिवाइस लॉन्च करेगी। चलिए जानें इवेंट के लेटेस्ट अपडेट…

---विज्ञापन---

00:33 (IST) 23 Jan 2025
सैमसंग ने फिर किया कमाल... फोटो के बाद लाया ऑडियो इरेजर

सैमसंग वीडियो से नॉइस को फ़िल्टर करने के लिए एक बढ़िया फीचर लाया है। यह फीचर वीडियो में आ रहे बैकग्राउंड ऑडियो की सभी गड़बड़ियों को क्लीन करता है और आपके वीडियो को खास बनाता है। यह सुविधा अलग-अलग मोड भी ऑफर करती है। इससे पहले कंपनी ने फोटो इरेजर पेश किया था।

00:19 (IST) 23 Jan 2025
Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग के सबसे पावरफुल फोन के फीचर्स यहां जानिए

डिस्प्ले: फोन में 6.9-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 मिल रहा है।

प्रोसेसर: इस डिवाइस में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है।

रैम और स्टोरेज: 12 + 256GB, 12 + 512GB, 12GB + 1TB ।

कैमरे: 120-डिग्री FOV के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS के साथ 200MP वाइड कैमरा, 5x ऑप्टिकल जूम, OIS के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

बैटरी, चार्जिंग: फोन में 5,000mAh की बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, लगभग 30 मिनट में 65 परसेंट चार्ज तक पहुंचने का दावा, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर मिल रहा है।

00:13 (IST) 23 Jan 2025
Samsung Galaxy S25, S25+ के तगड़े फीचर्स यहां देखें

डिस्प्ले: जहां S25 डिवाइस में 6.2-इंच FHD+ तो S25+ में 6.7-इंच QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है।

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट।

कैमरे: 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम वाला 10MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा।

बैटरी: 4,000mAh बैटरी (S25), 4,900mAh बैटरी (S25+), 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

00:09 (IST) 23 Jan 2025
सैमसंग के लॉन्च किए तीन सबसे तगड़े स्मार्टफोन

00:03 (IST) 23 Jan 2025
Circle to Search फीचर में बड़ा अपग्रेड

कंपनी ने Circle to Search फीचर में बड़ा अपग्रेड किया है। अब इस फीचर की मदद से आप स्क्रीन पर नंबर, ईमेल और URLs पहचानकर तुरंत कॉल, ईमेल या वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

23:58 (IST) 22 Jan 2025
6 महीने के लिए फ्री मिलेगा गूगल Gemini एडवांस्ड

गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी फोन्स में आपको 6 महीने के लिए फ्री गूगल Gemini एडवांस्ड मिलेगा।

23:50 (IST) 22 Jan 2025
One UI 7 में मिलेंगे ये खास AI फीचर्स

गैलेक्सी S25 के साथ आप AI के जरिए कंटेंट लिख सकते हैं और तस्वीरें भी बना सकते हैं।

1. Direct Transcript Summary

2. Personal AI Suggestions

3. Now Brief Feature

4. Generative images

5. Talking AI

23:46 (IST) 22 Jan 2025
कंपनी ने बताए Galaxy AI के फायदे

सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट जारी है। कंपनी ने AI फीचर्स के साथ इवेंट की शुरुआत की है। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी S25 न केवल आपके आदेशों को समझेगा, बल्कि आपके इरादों को भी समझेगा। आप अपने दोस्त से जिस तरह बात करते हैं, उसी तरह AI से बात कर सकते हैं और एक बटन दबाकर कई काम शुरू कर सकते हैं।

23:27 (IST) 22 Jan 2025
Galaxy S25 Ultra की लॉन्च से पहले तस्वीर लीक!

Galaxy S25 Ultra अब बस कुछ ही देर में लॉन्च होने वाला है। इससे पहले ही फोन की तस्वीर लीक हो गई है

23:13 (IST) 22 Jan 2025
पुराने मॉडल से कितना बेहतर Galaxy S25 Ultra का कैमरा?

Galaxy S25 Ultra में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और दो टेलीफोटो लेंस (50MP 5X, 10MP 3X) शामिल हो सकते हैं। पिछले मॉडल से इस बार अल्ट्रा वाइड लेंस ज्यादा बेहतर मिल सकता है।

23:05 (IST) 22 Jan 2025
सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स

कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में One UI 7 के साथ बड़े अपग्रेड शामिल होंगे, जिसमें एडवांस्ड AI सपोर्ट मिलेगा। इतना ही नहीं टेक कंपनी AI असिस्टेंट भी पेश कर सकती है जिसमें मुश्किल कामों को संभालने के लिए ChatGPT जैसे फीचर्स होंगे।

22:24 (IST) 22 Jan 2025
लॉन्च से पहले लीक हुई Galaxy S25 Series की कीमत

हाल ही में एक दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन पिछले साल की गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में काफी महंगे हो सकते हैं। कीमत में बढ़ोतरी के पीछे एक कारण क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट को माना जा रहा है।

  • Galaxy S25: 84,999 रुपये (12GB+256GB), 94,999 रुपये (12GB+512GB)
  • Galaxy S25+: 1,04,999 रुपये (12GB+256GB), 1,14,999 रुपये (12GB+512GB)
  • Galaxy S25 Ultra: 1,34,999 रुपये (12GB+256GB), 1,44,999 रुपये (16GB+512GB), 1,64,999 रुपये (16GB+1TB)
  • 21:48 (IST) 22 Jan 2025
    सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में क्या-क्या होगा लॉन्च?

    सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S25 सीरीज में इस बार सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यही नहीं इस इवेंट में सैमसंग नई स्मार्टवॉच, स्मार्ट रिंग या ईयरबड्स पेश कर सकता है, क्योंकि इनकी घोषणा कुछ महीने पहले ही की गई थी। इसके अलावा, कंपनी आज अपना पहला XR Headset पेश कर सकती है।

    HISTORY

    Edited By

    Sameer Saini

    First published on: Jan 22, 2025 09:39 PM

    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    संबंधित खबरें