---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra: प्रोसेसर, कैमरा से लेकर बैटरी तक कौन-सा फोन ज्यादा दमदार?

iPhone 16 Pro Max vs Galaxy S25 Ultra: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सीधी तुलना iPhone 16 Max से की जाती है। आइए जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है?

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 23, 2025 01:00
Share :
iPhone 16 Pro Max vs Samsung S25 ultra

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग ने नए साल की धमाकेदार शुरुआत करते हुए आज यानी 22 जनवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया है। इस इवेंट में कंपनी ने अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S25 लाइनअप को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन हैं, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को शामिल किया गया है। इस सीरीज की सबसे खास पेशकश गैलेक्सी S25 अल्ट्रा है, जिसे कंपनी ने अपने सबसे एडवांस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया है।

इस लॉन्च इवेंट का हाइलाइट गैलेक्सी S25 अल्ट्रा रहा, जो सैमसंग के सबसे उन्नत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इनोवेशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन होने के नाते कस्टमर्स में इसका क्रेज देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, इसकी तुलना Apple के टॉप-टियर डिवाइस, iPhone 16 Pro Max से की जा रही है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max में क्या खास

बता दें कि Apple ने 9 सितंबर 2024 को अपने प्रीमियम iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने अपने एडवांस प्रो मॉडल iPhone 16 Pro Max को कंपनी के लेटेस्ट A18 चिप के साथ पेश किया था। ये डिवाइस फिलहाल iOS 18.2 पर काम कर रहा है। इसके अलावा, इस डिवाइस में नए Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का एक सूट है, जो स्मार्टफोन को और बेहतर बनाता है। आइए जानते हैं कि iPhone 16 Pro Max और Galaxy S25 Ultra में कौन सा डिवाइस बेहतर है।

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स 

Samsung Galaxy S25 Ultra

---विज्ञापन---

iPhone 16 Pro Max

डिजाइन गोल कॉर्नर के साथ नया टाइटेनियम डिजाइन टाइटेनियम फ्लैट डिजाइन
डिस्प्ले 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR
रिफ्रेश रेट 1-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट  1-120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा  क्वाड कैमरा सेटअप: 200MP मेन के साथ दो टेलीफोटो कैमरे (50MP 5X, 10MP 3X) और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस ट्रिपल कैमरा सेटअप: 48MP मेन के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और एक टेलीफोटो कैमरा
प्रोसेसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट Apple A18 Pro 3nm
स्टोरेज 12GB रैम 16GB रैम
एआई गैलेक्सी AI Apple इंटेलिजेंस
सॉफ्टवेयर (OS) One UI 7, Android 15 iOS 18.2
बैटरी 5,000mAh बैटरी 4,685mAh बैटरी
चार्जिंग पोर्ट  45W वायर्ड चार्जिंग 25W Qi2 MagSafe वायरलेस चार्जिंग

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत

iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 144900 है। वहीं Samsung Galaxy S25 Ultra की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1299.99 डॉलर यानी लगभग 1,12,386 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 Live Updates: कुछ घंटे में लॉन्च होंगे सैमसंग के सबसे पावरफुल फोन

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 23, 2025 12:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें