Samsung Galaxy S25 Ultra Charging Issue: सैमसंग ने हाल ही में S25 सीरीज के नए फोन पेश किए हैं। इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में कई खास AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। हालांकि रिलीज किए गए फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+ में यूजर्स को चार्जिंग में समस्या आ रही है। जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ यूजर्स ने अपने डिवाइस में चार्जिंग की समस्या के बारे में चिंता जताई है। सैमसंग इटली ने भी इस समस्या को एक्सेप्ट किया है और बताया है कि यह केवल गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और S25+ मॉडल पर फास्ट वायर्ड चार्जिंग से जुड़ी है। बता दें कि ये इस सीरीज के सबसे महंगे फोन हैं। कंपनी ने भविष्य के सॉफ्टवेयर अपडेट में इसे ठीक करने का वादा किया है। चलिए इसके बारे में जानें…
रुक-रुक कर चार्ज हो रहे फोन्स
एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और गैलेक्सी S25+ के कुछ यूजर्स ने रुक-रुक कर चार्जिंग या स्लो स्पीड की शिकायत की है। हालांकि, सैमसंग इस समस्या को हल करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है। इस बीच, कंपनी 5A टाइप-सी केबल के बजाय फोन के साथ आने वाले 3A USB टाइप-सी केबल का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है।
ऐसे कर सकते हैं फिक्स
इस मामूली बदलाव ने कुछ यूजर्स को लगातार चार्जिंग स्पीड हासिल करने में मदद की है। अगर आपको कोई समस्या आ रही है, तो फास्ट चार्जिंग फीचर को बंद करने से अपडेट आने तक चार्जिंग स्टेबल हो सकती है। हालांकि, इससे आपका फोन धीरे चार्ज होगा और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का पूरा काम ही खत्म हो जाएगा।
बैटरी को बेहतर बनाए रखने का तरीका
जहां एक तरफ स्मार्टफोन कंपनियां 100W या 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड दे रही हैं तो दूसरी तरफ सैमसंग में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर भी सही से काम नहीं कर रहा है, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि ऐसी फास्ट चार्जिंग लंबे टाइम में बैटरी लाइफ को कम करती है। इसलिए, सैमसंग का 45W के साथ बने रहने का ऑप्शन कटौती करने का नहीं है बल्कि लंबे समय तक बैटरी को बेहतर बनाए रखने का तरीका है। यही कारण है कि सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों के फोन आमतौर पर अपनी भरोसेमंद बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!