---विज्ञापन---

Samsung फैंस को झटका… iPhone 16 से भी महंगा होगा Galaxy S25? कीमत लीक    

Samsung Galaxy S25 Series Price: अगर आप भी नई Galaxy S25 सीरीज का वेट कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बार आपको नए डिवाइस के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। लीक्स में डिवाइस की कीमतें सामने आई हैं जिसमें दावा किया गया है कि इस बार सभी मॉडल्स की कीमत ज्यादा होगी।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 19, 2025 13:34
Share :
Samsung Galaxy S25 Series Price

Samsung Galaxy S25 Series Price: अगले हफ्ते सैमसंग का सबसे बड़ा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होने जा रहा है जिसमें कंपनी गैलेक्सी S25 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। 22 जनवरी को होने वाले इस इवेंट में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सहित लेटेस्ट गैलेक्सी S25 लाइनअप को पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक्स से हम इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में आने वाली फ्लैगशिप सीरीज की कीमत कितनी हो सकती है। चलिए इसके बारे में जानें…

iPhone 16 से भी महंगा होगा Galaxy S25

दरअसल, हाल ही में X पर तरुण वत्स ने गैलेक्सी S25 सीरीज की कीमतों का खुलासा किया है जिसमें बताया गया है कि इस बार पिछले साल के गैलेक्सी S24 लाइनअप की तुलना में कीमतें ज्यादा होने वाली हैं। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S25 की शुरुआती कीमत बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये होगी, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।

---विज्ञापन---

यानी सीरीज का बेस मॉडल iPhone 16 से भी महंगा होगा, जो लगभग 80 हजार में लॉन्च हुआ था। जबकि 12GB रैम और 512GB वाले टॉप-एंड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 94,999 रुपये होने की उम्मीद है। पिछली बार गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये थी, जो इसके बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए थी।

Samsung Galaxy S25 series prices

---विज्ञापन---

Galaxy S25+ की इतनी हो सकती है कीमत

गैलेक्सी S25+ के बेस 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होने की बात कही जा रही है, जो गैलेक्सी S24+ की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये से ज्यादा है। लीक्स के अनुसार, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के हाई स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है।

Galaxy S25 Ultra भी होगा महंगा

इस सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा भी इस बार महंगा होने वाला है, क्योंकि लीक्स में चौंकाने वाली कीमतें सामने आई हैं। 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये हो सकती है, जबकि पिछले साल के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू हुई थी।

16GB RAM + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,44,999 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि टॉप-टियर 16GB RAM + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,64,999 रुपये हो सकती है। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट को बताया जा रहा है। लेटेस्ट चिप की प्रोडक्शन कॉस्ट ज्यादा है, जो कीमतों में उछाल की वजह बन सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 19, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें