Samsung Galaxy S25 Edge Features: सैमसंग ने हाल ही अपनी नई S25 सीरीज को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एज की एक झलक दिखाई थी। हालांकि, डिजाइन के अलावा कंपनी ने फोन के बारे में और कुछ नहीं बताया गया। अब लीक्स में इस बात की झलक मिल रही है कि हम डिवाइस से क्या उम्मीद कर सकते हैं। यानी फोन में हमें क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है। S25 Edge के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है जो सीधे आने वाले नए iPhone 17 Air को टक्कर दे सकता है। चलिए जानें फोन में क्या क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं…
Samsung Galaxy S25 Edge में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फोन के डिजाइन से शुरू करें तो गैलेक्सी S25 Edge में गैलेक्सी S25 सीरीज में देखे गए ग्लास बैक को हटाकर सिरेमिक पैनल देखने को मिल सकता है। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी S25 Edge में एल्युमिनियम फ्रेम मिल सकता है, लेकिन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 बैक पैनल को सिरेमिक या ग्लास-सिरेमिक हाइब्रिड मटेरियल से चेंज किया जा सकता है। गैलेक्सी S25 Edge को हल्का और पतला बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की मोटाई लगभग 5.84mm होने की उम्मीद है जो इसे सबसे पतला सैमसंग फोन बना देगा।
Photo Credit: Gizmochina
200MP का धांसू कैमरा
यही नहीं फोन में 6.66 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जो गैलेक्सी S25+ जैसा ही है। गैलेक्सी S25 एज भी गैलेक्सी चिपसेट के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस हो सकता है जो गैलेक्सी S25 लाइनअप के अन्य डिवाइस में भी देखने को मिल रहा है। इसे 12GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। कैमरे के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त हो सकता है। लीक्स के अनुसार इसमें 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल-कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी मिल सकती है।
मार्केट में आएगा कोई नया ट्रेंड?
हालांकि सैमसंग डिवाइस के बारे में चुप्पी साधे हुए है। दूसरी तरफ एप्पल भी इस साल iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकता है जिसके बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं जो सीधे S25 एज को टक्कर देगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों टेक दिग्गज स्मार्टफोन मार्केट में कोई नया ट्रेंड शुरू कर पाएंगे।