---विज्ञापन---

गैजेट्स

One UI 7 अपडेट के साथ Samsung Galaxy S23 में आएंगे बड़े बदलाव, जानें कैसे करें इंस्टॉल

अगर आप Samsung Galaxy S23 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो खुश हो जाइए। Samsung ने नया One UI 7 अपडेट जारी किया है, जो आपके फोन को और भी स्मार्ट और मजेदार बना देगा। नए फीचर्स, बेहतर डिजाइन और मजेदार कैमरा ऑप्शन के साथ यह अपडेट आपको शानदार अनुभव देगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 29, 2025 12:01
Samsung Galaxy S23 Series One UI 7
Samsung Galaxy S23 Series One UI 7

अगर आप Samsung Galaxy S23 सीरीज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग ने भारत में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra के लिए नया One UI 7 अपडेट जारी कर दिया है। यह अपडेट न केवल आपके फोन को Android 15 पर ले जाएगा बल्कि ढेर सारे नए फीचर्स और सुधार भी लेकर आया है। नए डिजाइन, स्मार्ट फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी के साथ अब आपका फोन पहले से ज्यादा दमदार और मजेदार हो जाएगा। आइए जानते हैं इस अपडेट में क्या कुछ खास है और इसे कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

भारत में Samsung Galaxy S23 सीरीज को मिला नया One UI 7 अपडेट

Samsung ने भारत में अपने Galaxy S23 सीरीज के मोबाइल फोनों के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट का नाम One UI 7 है और यह Android 15 पर बना हुआ है। यह अपडेट तीन फोन मॉडल Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra के लिए दिया जा रहा है। इस अपडेट की फाइल लगभग 5GB की है यानी इसे डाउनलोड करने में थोड़ा ज्यादा डेटा लगेगा। लेकिन अगर आपने पहले इसका बीटा (टेस्टिंग) वर्जन इंस्टॉल किया था तो आपके लिए यह अपडेट थोड़ा छोटा हो सकता है। इसमें अप्रैल 2025 का नया सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है, जिससे आपका फोन और सुरक्षित हो जाएगा। इस बार Samsung ने कुछ नए और काम के फीचर्स भी दिए हैं। इनमें Now Bar नाम का एक नया टूल है, जिससे फोन चलाना और आसान हो जाएगा। Live Notifications से आपको जरूरी जानकारी तुरंत मिल सकेगी और Best Face नाम का नया कैमरा फीचर आपकी फोटो में सबसे अच्छा चेहरा चुनने में मदद करेगा जिससे तस्वीरें और अच्छी आएंगी।

---विज्ञापन---

कैसे करें अपने Galaxy S23 फोन में One UI 7 अपडेट इंस्टॉल

अगर आप अपने फोन में यह नया अपडेट चेक करना चाहते हैं तो आपको बस फोन की Settings में जाना है। वहां Software Update नाम का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें और फिर Download and Install पर क्लिक करें। इसके बाद आपका फोन बताएगा कि नया अपडेट आया है या नहीं। अगर आया है तो आप उसे आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। अपडेट करने से पहले ध्यान रखें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन तेज और अच्छा हो। साथ ही अगर हो सके तो कुछ देर के लिए फोन का लॉक (जैसे पासवर्ड, पिन या पैटर्न) हटा दें क्योंकि पहले एक लॉकस्क्रीन में गड़बड़ी के कारण Samsung को अपडेट रोकना पड़ा था। अगर आप थोड़े एक्सपर्ट हैं तो अपडेट करने के बाद Cache Partition क्लियर करना भी अच्छा रहेगा। इससे आपका फोन और भी तेज और स्मूद चलेगा।

One UI 7 में डिजाइन और कैमरा में आए बड़े बदलाव

One UI 7 में Samsung ने फोन का लुक और भी अच्छा बना दिया है। अब बटन, आइकन, विजेट और मेनू पहले से ज्यादा शानदार और साफ दिखते हैं। नोटिफिकेशन ट्रे भी अब और बढ़िया लगती है। होम स्क्रीन पर विजेट्स को अच्छे से लगाने के लिए नया लेआउट आ गया है। लॉक स्क्रीन पर अब आप घड़ी और विजेट्स की स्टाइल अपनी पसंद से बदल सकते हैं। हालांकि अब फोन से Edge Panels वाला फीचर हटा दिया गया है। कैमरा ऐप भी अब नया बना है, जिसमें फोटो लेते समय जूम करना आसान हो गया है। प्रो मोड में अब आप एक्सपोजर सेट करके सेव भी कर सकते हैं। नया “Best Face” फीचर भी आया है, जो ग्रुप फोटो में सबका अच्छा चेहरा पकड़ने में मदद करता है, ताकि फोटो और भी बढ़िया आए।

AI और स्मार्ट फीचर्स के साथ बढ़ा यूजर्स का अनुभव

इस नए अपडेट में फोन को और ज्यादा स्मार्ट बना दिया गया है। अब सैमसंग के Calendar, Notes और Reminders जैसे ऐप्स में Gemini AI की मदद से आपका काम जल्दी और आसान हो जाएगा। अगर आप किसी कॉल को रिकॉर्ड करेंगे, तो बाद में उसकी पूरी बात लिखकर भी देख सकते हैं और उसका छोटा सा समरी भी पढ़ सकते हैं। एक नया फीचर “Drawing Assist” भी आया है, जो आपके बनाए स्केच और ड्रॉइंग को और सुंदर बना देगा। नोटिफिकेशन के लिए Now Bar और Live Notifications जैसे नए फीचर आए हैं, जो आपको तुरंत हर जरूरी खबर दिखाएंगे। बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए भी नए सिस्टम जोड़े गए हैं। मौसम देखने वाले ऐप में अब आपको मौसम के साथ-साथ यह भी बताया जाएगा कि बाहर कौन-सी एक्टिविटी करना ठीक रहेगा। गेम खेलने वालों के लिए हर गेम के लिए अलग परफॉर्मेंस सेटिंग्स मिलेंगी, जिससे गेमिंग का मजा और भी अच्छा हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 29, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें