---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M Series Launched: Samsung ने Galaxy M16 और Galaxy M06 को अपग्रेडेड फीचर्स के भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी ने बजट फोन है, जिसमें 5G सपोर्ट, बेहतर प्रोसेसर और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 27, 2025 15:57

Samsung Galaxy M Series New Launched: Samsung ने अपनी M-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Galaxy M16 और Galaxy M06 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन बजट सेगमेंट में आते हैं। कंपनी ने इन डिवाइस में कई खास फीचर्स पेश किए है, जिसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि Galaxy M06 अब 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। आइए इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M सीरीज कीमत

मॉडल कीमत कलर ऑप्शन सेल डेट
Samsung Galaxy M16 5G ₹11,499 (बैंक ऑफर के साथ) मिंट ग्रीन, ब्लश पिंक, थंडर ब्लैक 5 मार्च 12 PM से
Samsung Galaxy M06 5G ₹9,499 (बैंक ऑफर के साथ) सेज ग्रीन, ब्लेज़िंग ब्लैक 7 मार्च से

इन स्मार्टफोन्स को Amazon, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy M16 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशन डिटेल्स 
डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम और स्टोरेज 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB स्टोरेज (माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट)
ऑपरेटिंग सिस्टम 6 साल के अपडेट के साथ Android 15-आधारित One UI
कैमरा 50MP प्राइमरी + 5MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो, 13MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5,000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग
अन्य फीचर्स साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Samsung Wallet, 5G सपोर्ट

Samsung Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशन डिटेल
डिस्प्ले 6.7-इंच HD+ IPS LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300
रैम और स्टोरेज 4GB/6GB RAM + 128GB स्टोरेज (माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट)
ऑपरेटिंग सिस्टम 4 साल के अपडेट के साथ Android 15-आधारित One UI
कैमरा 50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ, 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5,000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग
अन्य फीचर्स साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट

क्यों खास है ये डिवाइस?

Galaxy M16 5G की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस में चिपसेट को Dimensity 6100+ से Dimensity 6300 पर अपग्रेड किया गया है। वहीं इसका डिस्प्ले भी बड़ा हुआ है, जिसे 6.5 इंच से 6.7 इंच तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कंपनी ने बैटरी को डाउनग्रेड करते हुए इसे 6000mAh से 5000mAh तक पहुंचा दिया है। इसमें अब 6 साल तक OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
Galaxy M06 5G की बात करें तो ये डिवाइस अब 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें चिपसेट को Helio G85 से Dimensity 6300 में अपग्रेड किया गया है।

यह भी पढ़ें – Instagram ला सकता है Reels के लिए अलग ऐप, TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 27, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें