---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung Galaxy A17 5G Review: बजट में प्रीमियम फील और दमदार AI फीचर्स वाला फोन?

Samsung का Galaxy A17 5G अपने बजट सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. इसमें 50MP OIS कैमरा, Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन, 5000mAh बैटरी और Circle to Search जैसे AI फीचर्स मिलते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 23, 2025 15:56
Samsung Galaxy A17 5G Review
Samsung Galaxy A17 5G Review.

Samsung Galaxy A17 5G Review: 2025 में Samsung ने हर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है चाहे फ्लैगशिप हो या बजट. गैलेक्सी A17 5G इस साल कंपनी की उसी रफ्तार को आगे बढ़ाता है. लगभग 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में यह फोन ऐसा पैकेज है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में आपको फ्लैगशिप जैसी झलक देता है. इस बार सैमसंग ने डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और AI फीचर्स में कई छोटे लेकिन असरदार सुधार किए हैं.

डिजाइन: अब और ज्यादा प्रीमियम लुक

गैलेक्सी A17 5G का डिजाइन पहली नजर में ही पसंद आ जाता है. फोन में इस बार ग्लॉसी की बजाय मैट फिनिश दी गई है, जिससे यह फिंगरप्रिंट नहीं पकड़ता. फ्रेम प्लास्टिक का है, लेकिन फोन काफी स्लिम और हल्का लगता है. हाथ में पकड़ने पर इसकी बिल्ड क्वालिटी भरोसा जगाती है. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और हल्की छींटों से बचाती है.

---विज्ञापन---

डिस्प्ले: शानदार विजुअल और मजबूत प्रोटेक्शन

फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. धूप में भी स्क्रीन काफी ब्राइट और साफ दिखती है. इस बार सैमसंग ने इसमें Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया है, जो इस प्राइस रेंज में बड़ी बात है. हालांकि रिफ्रेश रेट एडॉप्टिव नहीं है, यानी यह अपने आप कम नहीं होगा ताकि बैटरी बचाई जा सके.

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर: लंबा सपोर्ट और नए AI फीचर्स

गैलेक्सी A17 5G में Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है, जो रोजमर्रा के काम में स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. ऐप्स चलाना, वीडियो देखना या मल्टीटास्किंग सब कुछ आराम से होता है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसका 8GB रैम वेरिएंट ज्यादा उपयुक्त रहेगा. फोन OneUI 7 (Android 15) पर चलता है और सैमसंग ने इसमें 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 6 Android अपग्रेड्स का वादा किया है.

---विज्ञापन---

AI के मोर्चे पर यह फोन वाकई दिल जीत लेता है. इसमें Circle to Search फीचर दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर किसी भी चीज  घेरकर तुरंत गूगल सर्च किया जा सकता है. इसके अलावा Google Gemini Live की मदद से आप रियल-टाइम विजुअल कन्वर्सेशन कर सकते हैं. सबसे खास बात यह पहला Galaxy फोन है जिसमें ऑन-डिवाइस Voice Mail फीचर दिया गया है, जिससे कॉल न उठाने पर सामने वाला मैसेज छोड़ सकता है.

कैमरा: कम कीमत में शानदार नतीजे

कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर OIS (Optical Image Stabilisation) के साथ आता है, जो इस प्राइस सेगमेंट में दुर्लभ है. इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. डेलाइट फोटो में कलर्स नैचुरल और डिटेल्स बेहतरीन हैं. पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर भी काफी स्मूथ है. लो-लाइट फोटोज में थोड़ी नॉइज़ जरूर दिखती है, लेकिन नाइट मोड उसे काफी हद तक ठीक कर देता है. 13MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए बढ़िया है स्किन टोन नैचुरल और डिटेल्स साफ रहती हैं. वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p तक सीमित है, लेकिन स्टेबिलाइजेशन बहुत बढ़िया है.

Samsung Galaxy A17 5G से ली तस्वीर

बैटरी और चार्जिंग: दिनभर साथ निभाने वाली ताकत

सैमसंग ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है जो आसानी से एक दिन का बैकअप दे देती है. सामान्य इस्तेमाल में करीब 6 से 7 घंटे की स्क्रीन-ऑन टाइम मिल जाता है. 25W फास्ट चार्जिंग से फोन लगभग 1 घंटे 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.

वर्डिक्ट: कीमत से बढ़कर परफॉर्मेंस

गैलेक्सी A17 5G अपने बजट में एक संतुलित फोन है डिजाइन प्रीमियम, कैमरा भरोसेमंद और AI फीचर्स नए जमाने के. अगर आप 20,000 रुपये के अंदर ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिले, तो यह एक मजबूत विकल्प है. बस अगली बार सैमसंग को वॉटरड्रॉप नॉच को अलविदा कहना चाहिए.

मुख्य बातें:

  • 6 साल का सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी सपोर्ट
  • 50MP OIS कैमरा
  • 5000mAh बैटरी और 25W चार्जिंग
  • Google Gemini Live और Circle to Search जैसे AI फीचर्स
  • IP54 रेटिंग और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन

ये भई पढ़ें- Sony ULT Field 3 Review: फीचर्स और कीमत के लिहाज से खरीदने लायक पोर्टेबल स्पीकर?

First published on: Oct 23, 2025 03:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.