Samsung Fab Grab Fest: इस समय फेस्टिव सीजन जारी है और सभी कंपनियां इन दिनों अपने स्मार्टफोन्स और गैजेट्स पर शानदार डील्स दे रही हैं। इसी कड़ी में सैमसंग भी दूसरी बार अपनी Fab Grab Fest सेल के साथ वापस आ गया है। इस सेल में कई जबरदस्त प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। बता दें कि ये सभी ऑफर्स सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Samsung.com और सैमसंग शॉप ऐप पर मौजूद हैं।
कंपनी इस वक्त गैलेक्सी S23 अल्ट्रा, Galaxy S23+, गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 FE, सैमसंग गैलेक्सी Z Fold5, Galaxy Z Flip5 समेत गैलेक्सी Tab A9, गैलेक्सी Tab A9+, गैलेक्सी Tab S9 FE और गैलेक्सी Tab S9 FE+ टैबलेट्स को 70 प्रतिशत बाय बैक वैल्यू के साथ बेच रही है। अगर आप भी इन में से किसी डिवाइस को लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है।
क्या है स्मार्टफोन बायबैक वैल्यू?
स्मार्टफोन बायबैक वैल्यू जैसे नाम से ही साफ हो रहा है ये आपके पुराने फोन की वैल्यू को दिखाता है। हालांकि फोन की बायबैक वैल्यू पूरी तरह से उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यदि आपके स्मार्टफोन पर कुछ स्क्रैचेज या डेंट हैं तो बायबैक वैल्यू कम हो जाएगी। ये स्मार्टफोन बायबैक काफी हद तक एप्पल के ट्रेड इन प्रोग्राम जैसा है। इसके अलावा कंपनी Fab Grab Fest ऑफर के तहत कई शानदार डील्स दे रही है, लेकिन इससे पहले समझते हैं कि किस स्मार्टफोन पर कितना मिलेगा बायबैक वैल्यू।
ये भी पढ़ें : X Subscription Plans: एक्स प्रीमियम लेने से पहले देख लें पूरी Price List, सिर्फ 244 रुपये में मिल रहे धांसू फीचर्स
किस स्मार्टफोन पर कितना मिलेगा वैल्यू?
कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार 0 से 3 महीने या 0 से 90 दिन पुराना स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा यानी 70% तक अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू मिल रहा है। जबकि 4 से 6 महीने या 91 से 180 दिन पुराने फोन पर 60% अश्योर्ड बायबैक वैल्यू ले सकते हैं। साथ ही 7 से 9 महीने पुराने फोन पर कंपनी 55% तक अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू दे रही है। वहीं अगर आपका फोन 10 से 12 महीने पुराना है तो आपको 45% तक बायबैक वैल्यू देखने को मिल सकता है।
Fab Grab Fest Best Deals
Galaxy S23 FE
फोन पर कंपनी 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 49,999 रुपये हो जाती है।
Galaxy Z Flip 5
इस फोन पर कंपनी 7,000 रुपये का बैंक कैशबैक दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 85,999 रुपये हो जाती है।
Galaxy Tab S9 FE+
कंपनी इस टैबलेट पर पर शानदार डील दे रही है। गैलेक्सी Tab S9 FE+ पर इस वक्त आप 5,000 रुपये का बैंक कैशबैक ले सकते हैं जिससे इसकी कीमत कम होकर 41,999 रुपये हो जाती है।