---विज्ञापन---

गैजेट्स

Refrigerator Explosion Causes: गर्मियों में फ्रिज में हो सकता है धमाका! भूलकर न करें ये 3 गलतियां

Refrigerator Explosion Causes: गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल हद से ज्यादा बढ़ जाता है और इसके फटने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप ध्यानपूर्वक फ्रिज का इस्तेमाल करें और कुछ गलतियों को करने की गलती न करें। आइए जानते हैं किन 3 गलतियों के कारण फ्रिज में ब्लास्ट हो सकता है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 2, 2025 09:40
Refrigerator can explode in summer season Do not make these 3 mistakes
फ्रिज ब्लास्ट की वजह

Refrigerator Explosion Causes: आमतौर पर कुछ लोग सिर्फ गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में फ्रिज का अधिक इस्तेमाल करना नहीं पड़ता है, लेकिन गर्मियों में खाने की चीजों को सुरक्षित रखने से लेकर ठंडे पानी या अन्य चीजों के लिए फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा होने लगता है। गर्मी के मौसम में फ्रिज ब्लास्ट होने की खबरे भी काफी सुनने को मिलती है। इसके पीछे कहीं न कहीं हमारे द्वारा कुछ गलतियां भी होती हैं।

फ्रिज का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, ये बहुत जरूरी है। लापरवाही से फ्रिज में हीटिंग इश्यू, कंप्रेसर में खराबी आदि समस्याएं हो सकती हैं। आइए आपको वो 3 गलतियां बताते हैं जो फ्रिज में धमाका होने की वजह बन सकती हैं।

---विज्ञापन---

फ्रिज का कंप्रेसर है सबसे मुख्य वजह

वैसे तो फ्रिज में किस वजह से ब्लास्ट हो सकता है ऐसा कुछ फिक्स कारण नहीं होता है, लेकिन ब्लास्ट होने की कई वजहों में से एक फ्रिज का कंप्रेसर भी है। इस पार्ट के ओवरहीट होने पर ब्लास्ट हो सकता है। इसलिए फ्रिज को लगातार ऑन नहीं रखना चाहिए। अगर कंप्रेसर गर्म हो जाता है तो फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है।

दीवार से दूर रखें फ्रिज

अक्सर स्पेस कम होने के चक्कर में लोग फ्रिज को बिल्कुल दीवार से सटाकर लगा देते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत गलत होता है। फ्रिज को दीवार से थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए। पीछे की जगह खुली होनी चाहिए जिससे हवा तक आने की जगह हो। फ्रिज के पीछे की मोटर को हीट होने से बचाना जरूरी है। अगर हीटिंग हो जाती है तो फ्रिज में ब्लास्ट हो सकता है।

---विज्ञापन---

वोल्टेज फ्लक्चुएशन में समस्या

फ्रिज में ब्लास्ट होने के कारणों में से एक वोल्टेज फ्लक्चुएशन में समस्या होना है। दरअसल, वोल्टेज फ्लक्चुएशन में दिक्कत होने से कंप्रेसर पर अधिक जोर पड़ता है। ऐसी स्थिति होने पर अच्छे स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें। इलेक्ट्रीशियन को भी जरूर दिखाएं।

ये भी पढ़ें- Smartphone Tips and Tricks: सावधान! जींस, पैंट या शर्ट की जेब में फोन रखने की न करें गलती, वरना…

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 02, 2025 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें