Redmi ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15 5G पेश कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की बैटरी, जो इतनी पावरफुल बैटरी होने के बावजूद इसे बाजार का सबसे स्लिम फोन बनाती है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन का वजन सिर्फ 217 ग्राम है और साथ में चार्जर भी बॉक्स में दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
बैटरी
Redmi 15 की सबसे खास बात है इसकी 7000mAh बैटरी, जो शाओमी की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है। इसे 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। यानी यह फोन दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगातार 2 दिन का बैकअप दे सकता है।
परफॉर्मेंस
- इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन HyperOS 2.0 बेस्ड Android 15 पर चलता है।
- इसमें 8GB RAM मिलती है, जिसे वर्चुअल RAM सपोर्ट से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- स्टोरेज के लिए 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Jio ने बंद किया ये सस्ता प्लान, यूजर्स को झटका, अब क्या हैं ऑप्शन्स
डिस्प्ले
Redmi 15 में 6.9-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट 288Hz टच सैंपलिंग रेट और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से गीली उंगलियों से भी स्क्रीन आसानी से चलती है। यानी बारिश या पसीने की स्थिति में भी फोन का डिस्प्ले स्मूदली काम करेगा।
कैमरा
फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें AI डायनामिक शॉट, AI इरेज़र और AI स्काई एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बाकी फीचर्स
Hi-Res ऑडियो और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है, जिससे म्यूजिक और वीडियो एक्सपीरियंस और शानदार हो जाएगा। साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन पूरी तरह से 5G सपोर्टेड है।
The Power Revolution has begun!
— Redmi India (@RedmiIndia) August 19, 2025
The Redmi 15 5G is here to set new benchmarks:
▪️EV-grade silicon carbon 7000mAhA Battery
▪️Snapdragon power with AI
▪️Largest, smoothest display in the segment*
▪️Slimmest 7000mAh phone in the segment*
Starting at ₹14,999.
Sale starts 28th Aug! pic.twitter.com/Kt7Ri3ZJo5
प्रीमियम डिजाइन
Redmi 15 5G का डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल फिनिश और IP64 डस्ट व स्प्लैश रेसिस्टेंस फीचर दिया गया है, जो इसे हल्की धूल और पानी से बचाता है। फोन का वजन 217 ग्राम और मोटाई सिर्फ 8.4 मिमी है, जिससे इसे पकड़ना आसान हो जाता है।
रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो ऊपरी बाईं ओर वर्टिकल अलाइनमेंट में है। इसके साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। नीचे की तरफ Redmi का लोगो दिखाई देता है।
कलर ऑप्शन
- मिड-नाइट ब्लैक (Midnight Black)
- फ्रोस्टेड व्हाइट (Frosted White)
- सैंडी पर्पल(Sandy Purple)
फोन तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसके सैंडी पर्पल कलर में रेत की लहरों जैसा खास पैटर्न है, बाकी दोनों कलर मेट फिनिश वाले हैं। फोन के फ्रंट पर 6.9-इंच डिस्प्ले है, जिसमें ऊपर और साइड के बेजल पतले हैं जबकि नीचे का बेजल थोड़ा मोटा रखा गया है।
ये है कीमत
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: 14,999 रुपये
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 15,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज (टॉप वेरिएंट): 16,999 रुपये
इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के से खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी।