Smartphone Offer: 10 हजार रुपये से कम एक दमदार स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल में अनेकों ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर मिल रहा है। इसी तरह सेल में धांसू फीचर्स से लैस रेडमी के धाकड़ स्मार्टफोन Redmi 11 Prime को भी भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। चलिए ऑफर और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं…
Redmi 11 Prime Smartphone Offer: ऐसे सस्ते में खरीदें
आपको बता दें कि, रेडमी 11 प्राइम दो- 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। दोनों मॉडल को क्रमशः 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे ऑफर के बाद इसकी कीमत कम हो जाती है।
ये भी पढ़ेंः Google Pixel 6a की कीमत में कटौती! 1000 से भी कम में खरीदने का मौका, जानें ऑफर्स
ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट इन दोनों फोन को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर फोन पर 1,250 रुपये की छूट मिल रही है। लेकिन, एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यानी एसबीआई कार्डधारक 4GB रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये के बजाय महज 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
रेडमी का यह बजट स्मार्टफोन पेप्पी पर्पल, प्लेफुल ग्रीन और फ्लैशी ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आपके अपने पसंद के अनुसार कलर का चुनाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः पुराने फोन बदलने पर 21,750 रुपये तक की छूट! iQOO Neo 7 5G को बेहद सस्ते में ले जाएं घर
फोन की खासियत
डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी 11 प्राइम में 6.58 इंच का एलसीडी पैनल है जो फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हुड के तहत, फोन में MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर है जिसे 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट Android 12 OS आधारित MIUI 13 पर काम करता है।