Realme C33 Price Discount Sale: नया स्मार्टफोन खरीदना है लेकिन बजट कम है तो रियलमी का तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। रियलमी सी33 को सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक यूज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के दौरान सस्ते में पेश किया गया था। वहीं, अब इसकी कीमत पर छूट दी जा रही है जिसे ये फोन और सस्ता हो गया है।
रियलमी C33 को आप काफी ज्यादा छूट के साथ खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए टर्म्स एंड कंडिशन्स हैं। अगर आप इसे पाने में कामयाब होते हैं तो फोन पर भारी छूट पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे रियलमी सी33 आपको सस्ता पड़ सकता है।
अभी पढ़ें – Realme C33 को सिर्फ 549 में खरीदने का मौका! यहां जानें कैसे?
Realme C33 Price Discount Sale in Flipkart
Realme C33 (Aqua Blue, 64GB) (4GB RAM) की MRP 12,999 रुपये है और आप इसे 23 प्रतिशत छूट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
Realme C33 Exchange Offers
साथ ही अगर आप फ्लिपकार्ट को पुराना स्मार्टफोन लौटाते हैं तो आपको 9,450 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन इतनी बड़ी छूट का लाभ उठाने के लिए आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। ऐसे में फोन की कीमत आपको सिर्फ 549 रुपये पड़ सकती है।
Realme C33 Battery
रियलमी सी33 में 5000mAh की बैटरी है। कंपनी दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्जिंग पर 37 दिनों तक काम कर सकती है। इसका मतलब हुआ कि आप एक बार फोन को फुल चार्ज करके 37 दिनों तक फोन का नॉर्मल यूज कर सकेंगे। बैटरी को अधिक दिन के लिए यूज करना है तो अल्ट्रा-सेविंग मोड फीचर का यूज कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – Xiaomi ला रहा है तगड़े फीचर्स का धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देखकर ही आ जाएगा दिल!
Realme C33 Camera
बात करें रियलमी सी33 के कैमरी की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ AI सपोर्ट कैमरा है। फोन में कई कैमरा फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सकेगा।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें