Tempered Glass Battery Issue: पहले फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए लेमिनेशन काफी पॉपुलर थी, लेकिन समय के साथ इसकी जगह टेम्पर्ड ग्लास ने ले ली। आज ज्यादातर लोग फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन टेम्पर्ड ग्लास की वजह से आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खराब हो सकती है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा टेम्पर्ड ग्लास की वजह से फोन की बैटरी जल्द खत्म तो होगी ही साथ ही लॉन्ग टर्म में इसका बैकअप कम हो सकता है। हाल ही में एक टेक यूट्यूब ने टेस्टिंग के दौरान इसका दावा किया है। हालांकि ये सिर्फ एक खास तरह के टेम्पर्ड ग्लास की वजह से हो रहा है।
15% तक बैटरी डाउन
दरअसल, फेमस यूटूबेर टेक बर्नर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि प्राइवेसी वाला टेम्पर्ड ग्लास इस्तेमाल करने पर फोन की बैटरी 15% तक जल्दी डाउन हो जाती है। यूटूबेर ने इसके लिए एक महीने तक प्राइवेसी वाला टेम्पर्ड ग्लास और एक महीना बिना टेम्पर्ड ग्लास के फोन का इस्तेमाल किया जिसमें ये खुलासा हुआ कि प्राइवेसी वाला टेम्पर्ड ग्लास ज्यादा बैटरी कंज्यूम कर रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
प्राइवेसी वाला टेम्पर्ड ग्लास रेगुलर ग्लास से कैसे अलग?
जब हम किसी डिवाइस के ऊपर कोई टेम्पर्ड ग्लास इस्तेमाल करते हैं तो इससे फोन की ब्राइटनेस थोड़ी कम हो जाती है क्योंकि ये ग्लास लाइट को थोड़ा ब्लॉक करते हैं लेकिन प्राइवेसी वाले टेम्पर्ड ग्लास में एक खास लेयर होती है जिसकी वजह से डिस्प्ले सिर्फ सामने से ब्राइट दिखाई देती है। साइड से फोन को देखने पर ऐसा लगता है कि फोन ऑफ है। हालांकि इसकी वजह से फोन को ज्यादा ब्राइटनेस पर इस्तेमाल करना पड़ता है और यही वजह आगे चलकर बैटरी खराब होने का कारण बनती है।
ऐसा टेम्पर्ड ग्लास भी न करें यूज
यही नहीं आपको UV Tempered Glass भी अपने फोन में इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। इनकी वजह से फोन की स्क्रीन खराब हो सकती है। हाल ही में काफी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें UV Tempered Glass की वजह से फोन की टच स्क्रीन ही डैमेज हो गई। कई बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी ऐसे टेम्पर्ड ग्लास इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।