---विज्ञापन---

गैजेट्स

OpenAI ने लॉन्च किया WhatsApp जैसा Group Chats फीचर, जानें कैसे काम करेगा नया अपडेट

OpenAI ने ChatGPT में WhatsApp जैसी Group Chats सुविधा शुरू की है, जहां यूजर अपने दोस्तों को चैट में जोड़कर AI की मदद से ग्रुप डिसीजन, प्लानिंग और बातचीत को आसान बना सकते हैं. जानें यह फीचर कैसे काम करता है, किन देशों में उपलब्ध है और इसमें क्या खास मिलेगा.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 15, 2025 12:54
ChatGPT
OpenAI ने लॉन्च किया WhatsApp जैसा Group Chats फीचर. (Photo-ChatGPT)

OpenAI अब सिर्फ चैटबॉट कंपनी नहीं रह गई है, बल्कि धीरे-धीरे एक ऐसी ऑल-इन-वन ऐप बनने की दिशा में बढ़ रही है, जहां लोग न सिर्फ AI से बात कर सकें, बल्कि दोस्तों के साथ भी जुड़कर काम कर सकें. इसी कड़ी में कंपनी ने अब ChatGPT में व्हाट्सऐप जैसी Group Chats फीचर की शुरुआत कर दी है. इससे यूजर अब अपने दोस्तों के साथ एक ही चैट में ChatGPT को जोड़कर प्लानिंग, फैसले और बातचीत को और आसान बना पाएंगे.

Group Chats फीचर क्या है?

OpenAI का नया ग्रुप चैट फीचर यूजर्स को यह सुविधा देता है कि वे अपनी सामान्य चैट में दोस्तों को जोड़ सकते हैं और उसी चैट में ChatGPT भी साथ रहेगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आप दोस्तों के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ChatGPT उस ग्रुप में बैठकर आपके लिए जगह चुनने से लेकर बजट प्लान करने तक मदद कर सकता है.

---विज्ञापन---

किन देशों में शुरू हुआ यह फीचर?

OpenAI फिलहाल इस फीचर को एक पायलट प्रोग्राम के रूप में शुरू कर रहा है. यह ChatGPT Free, Go, Plus और Pro यूजर्स के लिए जापान, न्यूजीलैंड, साउथ कोरिया और ताइवान में उपलब्ध कराया गया है. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में मिलने वाले फीडबैक के आधार पर इसे आगे और देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Meta के WhatsApp जैसे फीचर से कितना अलग?

Meta ने पहले ही WhatsApp में AI असिस्टेंट जोड़ दिया है, जहां आप ग्रुप और प्राइवेट चैट दोनों में उससे बात कर सकते हैं. लेकिन एक बड़ा अंतर यह है कि WhatsApp पर की गई AI चैट यूजर के विज्ञापन और पर्सनलाइज्ड कंटेंट के लिए इस्तेमाल होती है. OpenAI का दावा है कि उसका Group Chat फीचर ग्रुप डिसीजन और जानकारी को व्यवस्थित करने में मदद करने के लिए है, न कि विज्ञापनों के लिए.

---विज्ञापन---

Group Chat कैसे काम करेगा?

किसी भी चल रही चैट के दाईं ओर ऊपर दिए गए लोग (People) आइकन पर टैप करके यूजर अपने दोस्तों को जोड़ सकते हैं. जैसे ही नया व्यक्ति चैट में जुड़ता है, ChatGPT उस बातचीत की कॉपी बनाकर उसे एक नए ग्रुप चैट में बदल देता है, ताकि आपकी पुरानी बातचीत अलग ही बनी रहे.
ग्रुप में अधिकतम 20 लोग एक लिंक के जरिए सीधे जुड़ सकते हैं.

प्रोफाइल सेट करना जरूरी होगा

पहली बार ग्रुप चैट बनाने या उसमें जुड़ने पर यूजर को एक छोटी सी प्रोफाइल बनानी होगी-इसमें नाम, यूजरनेम और एक फोटो डालनी होगी, ताकि ग्रुप में सभी को पता रहे कि कौन कौन है.
सभी ग्रुप चैट्स ChatGPT के साइडबार में एक अलग सेक्शन में दिखेंगी, जिससे उन तक पहुंचना आसान होगा.

जानकारी शेयर करने की सुविधा भी

यूजर अपने ग्रुप में लेख, नोट्स, सवाल या कोई भी कंटेंट शेयर कर सकते हैं. ChatGPT उस जानकारी को आपके लिए सार (summary), पॉइंट्स या व्यवस्थित रूप में बदलकर दे सकता है.

ये भी पढ़ें- अब डिजाइनर नहीं, AI से बनवाएं अपना वैडिंग कार्ड-बस एक क्लिक में तैयार होगा परफेक्ट इनविटेशन!

First published on: Nov 15, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.