---विज्ञापन---

गैजेट्स

Online Scam: भूलकर भी न करें ऐसे मैसेज पर क्लिक! बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Online Scam: क्या आप जानते हैं रोजाना एक भारतीय यूजर को 12 फेक मैसेज रिसीव हो रहे हैं। ये सभी मैसेज टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Nov 15, 2023 12:46
Online Scam

Online Scam: भारत समेत दुनिया भर में साइबर क्राइम के मामले आये दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं हाल ही में साइबर सिक्योरिटी फर्म ने भी एक रिपोर्ट जारी की है। जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे। जी हां, रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजाना एक भारतीय यूजर को 12 फेक मैसेज रिसीव होते हैं। ये सभी मैसेज टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों के पास पहुंच रहे हैं। स्टडी में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 82% लोग ऐसे भी हैं जो इन मैसेज पर क्लिक कर देते हैं और जाल में फंस जाते हैं। आइये जानते हैं वो कौन-कौन से मैसेज हैं और कैसे इससे स्कैमर्स बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

---विज्ञापन---

Bank Alert

भारत में बैंक केवाईसी के नाम पर अब तक इतने स्कैम हो चुके हैं जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। अगर आपको भी एसएमएस या व्हाट्सएप पर कोई बैंक अलर्ट मिलता है तो तुरंत ऐसे मैसेज को डिलीट कर दें और भूलकर भी उस पर क्लिक न करें। स्कैमर्स अक्सर इस तरह के मैसेज का यूज करके आपकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं।

---विज्ञापन---

Fake Job

भारत में दूसरा सबसे पॉपुलर स्कैम Job के नाम पर चल रहा है। आपको इस बात को अच्छे से समझ लेना चाहिए कि प्रोफेशनल कंपनियां कभी भी जॉब ऑफर करने के लिए इन प्लेटफार्मों का यूज नहीं करती हैं। व्हाट्सएप या एसएमएस पर मिलने वाली नौकरियां आपको अमीर नहीं बल्कि कंगाल बना सकती हैं। इस लिए गलती से भी ऐसे किसी मैसेज पर क्लिक न करें।

Shopping Scam

आजकल एक नया स्कैम भी तेजी से फैल रहा है जिसमें पहले यूजर को एक ऐसी खरीदारी के बारे में अपडेट मिलता जो उसने कभी की ही नहीं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिले तो समझ जाइए ये पूरी तरह से फेक है। स्कैमर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए ऐसा कर रहे हैं। तुरंत ऐसे मैसेज की रिपोर्ट करें।

Won Prize

अकसर ऐसा देखा जाता है कि मैसेज में पहले यूजर्स को बड़ा प्राइस जीतने का दावा किया जाता है और एक लिंक शेयर किया जाता है। जिस पर क्लिक करते ही कई बार अकाउंट खाली हो जाते हैं। इस लिए ऐसे मैसेज से भी सावधान रहें।

लिंक क्लिक से बैंक अकाउंट खाली!

अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर कैसे एक लिंक क्लिक से बैंक अकाउंट खाली हो जाता है, तो बता दें इसके लिए स्कैमर्स कई बार फिशिंग तकनीक का यूज करते हैं तो कई बार फोन का रिमोट एक्सेस ले लेते हैं। फिशिंग में स्कैमर्स ऐसा पेज तैयार कर लेते हैं जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं । यकीन मानिए इसे देखने के बाद एक बार के लिए आप भी धोखा खा जाएंगे।

जैसे ही एक बार आप ऐसे किसी पेज पर लोग इन करते हैं तो आपकी सभी डिटेल्स स्कैमर्स को मिल जाती हैं। इसके अलावा स्कैमर्स रिमोट एक्सेस के जरिए भी कई बार फोन का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। हालांकि इसके लिए कई बार किसी ऐप को इनस्टॉल करने के लिए भी कहा जाता है। स्कैमर्स लिंक में किसी मैलवेयर को भेजकर भी आपके फोन से सारा डाटा चुरा सकते हैं।

First published on: Nov 15, 2023 12:33 PM

संबंधित खबरें