---विज्ञापन---

OnePlus Diwali Sale: ये 3 Smartphones और Earbuds हुए सस्ते! जल्दी आप भी जान लें डील्स

OnePlus Diwali Sale Offers: वनप्लस ने भी दिवाली सेल ऑफर्स की घोषणा कर दी है जिसमें कई दमदार स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 23, 2024 08:14
Share :
OnePlus Diwali Sale Offers

OnePlus Diwali Sale Offers: वनप्लस ने स्मार्टफोन और अन्य एक्सेसरीज पर कुछ बेहतरीन डिस्काउंट के साथ ग्राहकों के लिए दिवाली सेल ऑफर की घोषणा की है। यह सेल 5 नवंबर तक लाइव रहेगी और इसे रिलायंस डिजिटल, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा, विजय सेल्स और अन्य मार्केटप्लेस पर एक्सेस किया जा सकता है। अगर आप भी इन दिनों नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये दिवाली सेल मिस नहीं करनी चाहिए। आइए 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

OnePlus Nord 4

जो ग्राहक वनप्लस नॉर्ड 4 को बैंक कार्ड से खरीदते हैं, वे 2,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट और 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर 3,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जिससे डिवाइस पर कुल 5,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। डील वर्तमान में OnePlus.in, Amazon.in और OnePlus Experience Stores पर उपलब्ध है। डिवाइस की कीमत इस वक्त 27,999 रुपये हो गई है।

---विज्ञापन---

OnePlus Nord CE4

जो ग्राहक वनप्लस नॉर्ड CE4 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी खरीद पर 2,500 रुपये का खास डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आप कुछ बैंक कार्ड के साथ 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और तीन महीने की नो कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। फोन की कीमत 22,999 रुपये हो गई है।

OnePlus Diwali Sale Offers

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iPhone की बोलती बंद करने आ रहे हैं ये 5 फोन, मिलेगा ‘सबसे तगड़ा’ प्रोसेसर

OnePlus 12R

जो ग्राहक OnePlus 12R खरीदने की सोच रहे हैं, वे कुछ बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 6 महीने की नो कॉस्ट EMI और 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ले सकते हैं। ग्राहकों को फोन पर 5,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है। ग्राहक OnePlus 12, Nord CE4 Lite, OnePlus Open जैसे अन्य पॉपुलर डिवाइस पर भी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus Nord Buds 3 और Nord Buds 3 Pro

कुछ बैंक कार्ड के साथ, OnePlus Nord Buds 3 और OnePlus Nord Buds 3 Pro को क्रमश 200 रुपये और 300 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर पेश किया गया है। इसके अलावा Nord Buds 3 Pro पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। OnePlus Nord Buds 3 या Oneplus Nord Buds 3 Pro खरीदते समय, स्टूडेंट 200 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। जो ग्राहक OnePlus.in पर Nord CE4 या Nord CE4 Lite के साथ OnePlus Nord Buds 3 खरीदते हैं, उन्हें Nord Buds 3 पर 700 रुपये और Nord Buds 3 Pro पर 500 रुपये की छूट मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 23, 2024 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें